menu-icon
India Daily

ट्रेन की छत पर चढ़ा छात्र, हाईटेंशन लाइन की चपेट में बुरी तरह झुलसा, वीडियो में देख कांप जाएगी आत्मा

उत्तराखंड के हल्द्वानी-काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर सोमवार दोपहर एक 20 वर्षीय छात्र रोहित डसीला ने प्रयागराज एक्सप्रेस के कोच की छत पर चढ़ने की कोशिश की. इस दौरान उसका हाथ हाइटेंशन लाइन से टकरा गया, जिससे वह झुलस गया और गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Uttarakhand Haldwani
Courtesy: Twitter

Uttarakhand Haldwani: उत्तराखंड के हल्द्वानी से दिल दहला देने वाली सामने आई है. जहां सोमवार दोपहर हल्द्वानी-काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर एक 20 वर्षीय छात्र ने खड़ी प्रयागराज एक्सप्रेस के कोच की छत पर चढ़ने की कोशिश की और हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया. साथ ही, उसके जमीन पर गिरने से भी गंभीर चोटें आईं. यह हादसा प्लेटफार्म नंबर 2 पर लगभग तीन बजे हुआ.

पिथौरागढ़ जिले के बनकोट गांव निवासी लक्ष्मण सिंह का पुत्र रोहित डसीला (20) स्टेशन पर कुछ समय के लिए आया था. वह दोपहर करीब तीन बजे प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन के एक कोच की छत पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान उसका दायां हाथ ट्रेन की हाइटेंशन लाइन में लग गया. जिससे तेज आवाज और धुआं उठने लगा और रोहित बुरी तरह झुलसकर नीचे गिर गया. हादसा होते ही स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने शोर मचाया और तुरंत इसकी सूचना जीआरपी (Government Railway Police) को दी

मौके पर पहुंची जीआरपी टीम 

जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और पहले तो एंबुलेंस का इंतजार किया, लेकिन एंबुलेंस न मिलने पर जीआरपी कर्मी अनिल कुमार और राजकुमार ने निजी वाहन से रोहित को बेस अस्पताल पहुंचाया. बाद में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया.

जांच-पड़ताल जारी

जीआरपी एसओ नरेश कोहली ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि रोहित ने ट्रेन की छत पर चढ़ने का प्रयास क्यों किया. अस्पताल में इलाज के दौरान यह पता चला कि वह बीफार्मा का छात्र है और मानसिक अवसाद से जूझ रहा था. घटना के बाद रोहित के परिजन अस्पताल पहुंच गए और उनकी स्थिति को लेकर चिंता जताई.

हादसा स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गया. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि रोहित ट्रेन की छत पर चढ़ता है और कुछ ही सेकंड में उसकी हालत बिगड़ जाती है. रेलवे कर्मियों ने हादसे के बाद फुटेज देखा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.