Uttarakhand Avalanche: चमोली एवलांच की चपेट में आए एक और शख्स का शव बरामद, मरने वालों की संख्या 5 हुई, 3 अभी भी लापता

Uttarakhand Avalanche: उत्तराखंड के माना (चमोली) हिमस्खलन की घटना के बाद चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना ने बर्फ में एक और शव बरामद किया है. लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव पीआरओ (रक्षा) ने जानकारी दी है कि शव को माना पोस्ट पर लाया जा रहा है. तीन लोग अभी भी लापता हैं, सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Social Media

Uttarakhand Avalanche: उत्तराखंड के चमोली में हिमस्खलन की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब पांच हो गई है, आज दोपहर एक शव बरामद किया गया. लेकिन अभी भी 3 मजदूर लापता है. शुक्रवार को बद्रीनाथ मंदिर से लगभग 5 किलोमीटर दूर माणा गांव के पास सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के श्रम स्थल पर हिमस्खलन हुआ, जिसमें आठ कंटेनरों और एक शेड के अंदर 54 मजदूर बर्फ के नीचे दब गए.

सेना, वायुसेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों की मदद से शुक्रवार रात तक 33 और शनिवार को 17 को बचा लिया गया. इलाज के दौरान चार मजदूर की मौत हो गई.