menu-icon
India Daily

बारिश और ठंड का तांडव! अगले 2 दिन इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश; जानें मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में रविवार को हुई बारिश के बाद ठंड का असर बढ़ गया है. सोमवार को लखनऊ समेत कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मंगलवार से न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है, जिससे सर्दी और बढ़ेगी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
UP Weather Forecast 9 december 2024
Courtesy: Pinterest

UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में ठंड का असर अब तेज होने वाला है. रविवार को नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जिलों में हुई बारिश और तेज हवाओं ने तापमान को गिरा दिया है. आने वाले दिनों में देर रात और सुबह घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. IMD के अनुसार, आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के कई इलकों में बारिश होने की संभावना है. 

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को यूपी के 43 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. बारिश के बाद न्यूनतम तापमान 7℃ तक गिर सकता है. 9 दिसंबर को सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा और शाम को स्मॉग छाने का अनुमान है. पहाड़ों की बर्फीली हवाओं के कारण ठंड और बढ़ेगी.

मेरठ का तापमान सबसे कम

मेरठ में न्यूनतम तापमान 5.4℃ रिकॉर्ड किया गया है, जो प्रदेश में सबसे कम है. बरेली और अयोध्या में 6℃, शाहजहांपुर में 6.2℃ और मुजफ्फरनगर में 7℃ तापमान दर्ज किया गया. 

किन जिलों में बारिश का असर?  

लखीमपुर खीरी, बहराइच, बाराबंकी, श्रावस्ती, लखनऊ, उन्नाव, प्रयागराज, जौनपुर, वाराणसी, गोरखपुर समेत 43 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. बारिश के चलते तापमान में और गिरावट होगी. 

10 और 11 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, 10 और 11 दिसंबर को प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा. रात और सुबह के समय ठंडी हवाओं के कारण सर्दी का असर बढ़ेगा. इसके बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू हो सकती है

तापमान के आंकड़े

अधिकतम तापमान: प्रयागराज में 29.7℃ दर्ज किया गया
न्यूनतम तापमान:  मेरठ में 5.4℃ रिकॉर्ड किया गया