menu-icon
India Daily

23 जनवरी से भक्तों को अयोध्या पहुंचाएगा उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग, चलेंगी 300 बसें

अयोध्या में होने वाले प्रभु श्रीराम के बाल स्वरूप विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद से यूपी परिवहन निगम अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बसें चलाने जा रहा है. 

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
up roaddways

हाइलाइट्स

  • 22 जनवरी को अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखेंगे ट्रांसपोर्टर
  • बस अड्डों पर मनेगा उत्सव

22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है. इसके लिए पूरा देश जश्न मना रहा है. ऐसे में यूपी के परिवहन निगम के मुख्यालय ने भी श्रद्धालुओं को अयोध्या पहुंचाने की तैयारियां की हैं. इसके लिए 22 जनवरी के बाद से रामभक्तों को रामलला के दर्शन कराने के लिए 300 बसें चलाने का भी फैसला किया गया है.  

आगामी 23 जनवरी से परिवहन निगम अलग-अलग हिस्सों में कुल 300 बसें चलाने जा रहा है. छह शहरों से बसों को चलाने का आदेश परिवहन निगम मुख्यालय से जारी कर दिया गया है. 

परिवहन निगम यूपी की राजधानी लखनऊ से अयोध्या के लिए 75 बसें, गोंडा से अयोध्या के लिए 50, रायबरेली से अयोध्या के लिए 10, प्रयागराज से अयोध्या के लिए 40 व गोरखपुर से अयोध्या के लिए 75 और आजमगढ़ से अयोध्या के लिए 50 बसें चलाएगा. 

उत्सव मनाएगा रोडवेज कर्मचारी संघ

रोडवेज कर्मचारी संघ सभी बस अड्डों पर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाएगा. इस अवसर पर सुंदरकांड के पाठ और भंडारे का आयोजन किया जाएगा.राजधानी लखनऊ के बसडिपो में से कैसरबाग डिपो में सुधींद्र वर्मा, आमिर जावेद, कमता बस अड्डे पर संजय सिंह और सीके शुक्ल, चार बाग बस स्टेशन पर राकेश कुमार बाली , अजय लाल, बिंदेश्वरी सिंह आदि के नेतृत्व में कार्यक्रम किए जाएंगे.

ट्रांसपोर्टर बंद रखेंगे अपने प्रतिष्ठान

अयोध्या में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को देखते हुए यूपी के ट्रांसपोर्टर्स ने 22 जनवरी को अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखने का फैसला किया है. राजधानी लखनऊ के गुड्स ट्रांसपोर्ट्स एसोसिएशन के महामंत्री पंकज शुक्ल ने बताया कि परिवहन व्यावसायी भी 22 जनवरी को काम बंद रखेंगे. इस साथ ही इस दिन लोडिंग और अनलोडिंग का काम भी नहीं किया जाएगा.