UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से गुंडों और माफियाओं को ललकारा है. सीएम योगी ने साफ संदेश दिया है कि अपराधियों, माफियाओं और दंगाइयों की उत्तर प्रदेश में कोई जगह नहीं है, क्योंकि यूपी में अब सब चंगा है. सीएम योगी ने प्रदेश के विकास को लेकर भी बात कही. बोले- 2017 से पहले यूपी आठवीं अर्थव्यवस्था था, लेकिन अब देश में दूसरे स्थान पर है और जल्द ही हम पहले स्थान पर होंगे.
सीएम योगी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित बिलारी पहुंचे थे. यहां उन्होंने 'किसान दिवस' यानी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उनकी 51 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. अपने चिरपरिचित अंदाज में उन्होंने बिना किसी का नाम लिया पूर्व की सरकारों को घेरा. कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को कोई चुनौती नहीं दे सकता. इसीलिए अब लोग कहने लगे हैं कि 'कर्फ्यू न दंगा, यूपी में सब चंगा'.
'कर्फ्यू न दंगा', UP में सब 'चंगा'. देखिए #IndiaDailyLive की Exclusive रिपोर्ट
— India Daily Live (@IndiaDLive) December 24, 2023
Watch Live TV: https://t.co/gmEXqtUMbZ#CMYogi #UPNews #UttarPradesh #IndiaDailyLive @myogiadityanath @anjanikrsingh @ShishirGoUP pic.twitter.com/yYBH9x9D39
जनसभा को संबोधित करते समय सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि गंगा के किनारे बन रहे गंगा एक्सप्रेस-वे से मेरठ को हरिद्वार से जोड़ा जाएगा. इससे यहां की जनता को काफी फायदा होगा. विकास की रफ्तार को नए पंख लगेंगे.
इसके बाद सीएम योगी मुरादाबाद से सटे बिजनौर पहुंचे. वहां भी सीएम योगी ने प्रदेश की पुरानी सरकारों पर जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश देश की आठवीं अर्थव्यवस्था होता था, लेकिन आज उत्तर प्रदेश देश में दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था है, और जल्द ही हम इसे देश की नंबर वन अर्थव्यवस्था बनाएंगे.
योगी आदित्यनाथ यहीं नहीं रुके. उन्होंने बताया कि यूपी पुलिस में एक लाख चौसठ हजार युवाओं की भर्ती हुई है. सरकार ने कुल छह लाख सरकारी नौकरी दी हैं. इधर सीएम योगी पुलिस में भर्ती की बात कर रहे थे तो उधर लखनऊ से पुलिस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया, जिसमें 60,244 से ज्यादा पदों पर भर्ती की घोषणा हो गई.
आज हम नंबर 02 की अर्थव्यवस्था बन गए हैं। जिस स्पीड से हम आगे बढ़ रहे हैं, अगले 03 से 04 वर्षों में उत्तर प्रदेश नंबर 01 की अर्थव्यवस्था हो जाएगा... pic.twitter.com/EXFZIbQP0c
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 23, 2023
इस भर्ती में ओबीसी के लिए 16,264, एससी के लिए 12,650, एसटी के लिए 1,204, ईडब्ल्यूएस के लिए 6,024 और सामान्य वर्ग के लिए 24,102 पद आरक्षित किए गए हैं. बता दें कि सीएम योगी पश्चिमी यूपी के दो दिन के दौरे पर हैं. उन्होंने मुरादाबाद, बिजनौर और गाजियाबाद का दौरा किया.