Amethi Shobhayatra Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी (Amethi) में शोभायात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. डीजे में करंट उतरने के कारण हुए हादसे में 9 बच्चे बुरी तरह से झुलस गए. बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. एक बच्चे की हालत बिगड़ते देख उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. बाकी 8 बच्चों का इलाज अमेठी जिला अस्पताल में किया जा रहा है. घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दुराई के पुरवा कीहै. हादसे के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
जानकारी के अनुसार राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अमेठी के पुरवा गांव में शोभायात्रा निकल रही थी. इस यात्रा में गाड़ी पर डीजे लगा हुआ था जिस पर बच्चे सवार थे और रामलला के झंडे लहरा रहे थे. तभी एक झंडा 11 हजार वोल्टेज के हाई टेंशन वायर में जा टकराया जिससे वाहन पर करंट उतर आया और सभी बच्चे झुलस गए.
घटना के बाद भगदड़ मच गई. स्थानाीय निवासियों के मुताबिक बच्चे डीजे पर सवार थे, ऊपर हाई टेंशन लाइन थी. बच्चे करंट की चपेट में आ गए जिसकी वजह से ये दर्दनाक हादसा हुआ है. बच्चों को जिला अस्पताल निजी वाहन से लाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. हादसे के बाद मैके पर प्रशासन के आलाधिकारी भी पहुंचे.