menu-icon
India Daily

Best Photo We Got: ताजमहल से नहीं हटा पाए नजरें... जेडी वेंस ने बच्चों और पत्नी के साथ किया ताज का दीदार

Best Photo We Got: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपने परिवार के साथ ताजमहल की सैर की और इस पल को कैद करने के लिए उन्होंने ताज महल के सामने अपने परिवार के साथ एक फोटो भी ली है. उनकी ताजमहल की तस्वीर और भारतीय अनुभवों की कहानियां सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Best Photo We Got
Courtesy: Social Media

Best Photo We Got: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भारत की सांस्कृतिक समृद्धि को करीब से अनुभव करते हुए ताजमहल की सैर की है. इस पल को कैद करने के लिए उन्होंने ताज महल के सामने अपने परिवार के साथ एक फोटो भी ली है. आगरा की इस यात्रा ने न केवल उनके बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी, बल्कि भारत और अमेरिका के बीच व्यक्तिगत और कूटनीतिक रिश्तों को भी मजबूती दी. उनकी ताजमहल की तस्वीर और भारतीय अनुभवों की कहानियां सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं.

गुरुवार को जेडी वेंस ने एक्स पर एक खूबसूरत पारिवारिक तस्वीर साझा की, जिसमें वे अपनी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों—इवान, विवेक और मीराबेल—के साथ ताजमहल के सामने नजर आए. चिलचिलाती धूप में बच्चों के चेहरे पर शरारती मुस्कान और परिवार का उत्साह इस तस्वीर को और खास बनाता है. वेंस ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'तीन छोटे बच्चों के साथ सूरज की ओर देखते हुए, यह वास्तव में ताजमहल में आज की हमारी सबसे अच्छी तस्वीर थी.'  

जेडी वेंस ने ताजमहल के सामने दिए पोज

परिवार ने भारतीय परिधानों में अपनी सहज शैली का प्रदर्शन किया. जेडी ने नीली शर्ट और बेज पतलून के साथ नेवी ब्लेजर पहना, जबकि उषा ने धारीदार मिडी ड्रेस में सादगी बिखेरी. बच्चों ने भी भारतीय परंपराओं को अपनाते हुए प्रिंटेड कुर्ता-पायजामा और हवादार ब्लाउज-पैंट पहने.

ताजमहल से पहले, वेंस परिवार ने दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर को निहारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके आवास पर मुलाकात की. इस मुलाकात ने बच्चों पर गहरा प्रभाव छोड़ा. जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में बोलते हुए जेडी ने साझा किया, 'मेरा बेटा इवान सात साल का है. कल हमने प्रधानमंत्री के घर पर डिनर किया. खाना बहुत अच्छा था, और वे हमारे तीनों बच्चों के साथ बहुत दयालु थे. इवान बाद में मेरे पास आया और कहा, ‘पिताजी, मुझे लगता है कि मैं भारत में रह सकता हूं.’ हालांकि, जयपुर की गर्मी और एम्बर किले की यात्रा के बाद इवान ने मजाक में इंग्लैंड जाने की बात कही.

पीएम मोदी की उदारता ने जीता दिल

प्रधानमंत्री मोदी के साथ वेंस परिवार का रिश्ता केवल कूटनीतिक नहीं, बल्कि व्यक्तिगत भी रहा. इस साल फरवरी में मोदी ने जेडी के बेटे विवेक के जन्मदिन पर समय निकालकर उन्हें उपहार दिया. इस भावना को याद करते हुए जेडी ने कहा, 'उन्होंने यह पता लगाने में कामयाबी हासिल की कि मेरा दूसरा बेटा पेरिस में पांच साल का हो रहा है. एक विशाल अंतरराष्ट्रीय नीति सम्मेलन के दौरान, उन्होंने मेरे ठहरने के स्थान पर रुकने और विवेक को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने और उसके लिए एक उपहार भी लाने का समय निकाला.'