US Vice President JD Vance on India America Trade Deal: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने राजस्थान के जयपुर में मंगलवार को एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि भारत और अमेरिका ने ट्रेड समझौते के लिए 'टर्म्स ऑफ रेफरेंस' को अंतिम रूप दे दिया है. यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई उनकी मुलाकात के बाद सामने आई है. उन्होंने कहा कि यह कदम दोनों देशों के बीच मजबूत व्यापारिक रिश्तों की दिशा में एक महत्वपूर्ण शुरुआत है.
जेडी वेंस ने अपने संबोधन में कहा, "मुझे विश्वास है कि यह पहल राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के साझा विजन को साकार करने की ओर एक अहम कदम है. यह समझौता दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते को नई ऊंचाई पर ले जाने वाला है."
भारत की ऐतिहासिक विरासत से प्रभावित हुए वेंस
उपराष्ट्रपति वेंस ने भारत की सांस्कृतिक धरोहर की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें भारत की ऐतिहासिक इमारतों की सुंदरता और परंपरा से गहरा प्रभावित महसूस हुआ है. साथ ही उन्होंने भारत के भविष्य की दिशा में बढ़ते आत्मविश्वास और तकनीकी विकास की भी खुलकर तारीफ की.
वेंस ने कहा कि अमेरिका अब ऐसे देशों के साथ व्यापार करना चाहता है जो न केवल समान मूल्यों को साझा करते हैं, बल्कि आपसी हितों का भी सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा, "हम अपने दोस्तों के साथ अच्छा व्यापार करना चाहते हैं, और एक ऐसा भविष्य बनाना चाहते हैं जो हमारे इतिहास की मजबूत नींव पर खड़ा हो."
‘मैं ऐसे राष्ट्रपति के साथ काम करता हूं...’
अपने भाषण के दौरान उपराष्ट्रपति वेंस ने कहा, "मैं एक ऐसे राष्ट्रपति के साथ काम करता हूं, जिन्होंने हमेशा अपने देश के इतिहास को बचाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यायपूर्ण व्यापार समझौतों की वकालत की है. ट्रंप प्रशासन ने बीते अनुभवों से बहुत कुछ सीखा है और आज एक नई सोच के साथ आगे बढ़ रहा है."
भविष्य की तकनीकों में सहयोग की उम्मीद
अपने भाषण के अंत में उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका मिलकर भविष्य की नई तकनीकों को विकसित कर सकते हैं. वेंस ने कहा, "हमें साथ मिलकर बड़े लक्ष्य हासिल करने हैं और तकनीकी इनोवेशन में अग्रणी बनना है."