menu-icon
India Daily

ट्रंप के टैरिफ की काट निकाल रहा हिंदुस्तान, 2 अप्रैल से पहले हो 'मोदी की मैजिक डील' पर लगेगी मुहर! जानें क्या है पूरा प्लान

पीयूष गोयल 3 से 8 मार्च तक अमेरिका के दौरे पर हैं. इस दौरे में अब तक कई बैठके हो चुकी हैं. बैठक में द्विपक्षीय व्यापार समझौते का रोडमैप तैयार करने पर बातचीत जारी है. 

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
US Tariff on India Piyush Goel is on Piyush Goyal on America tour for tariff deal
Courtesy: Social Media

US Tariff on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 5 मार्च को कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार भारत पर 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएगी. इस खबर ने हिंदुस्तान को थोड़ा धक्का दिया. लेकिन इसकी तोड़ निकालने में मोदी सरकार जुट गई है.  और संभावना यह है कि भारत 2 अप्रैल से पहले बड़ी डील को अंतिम रूप दे सकता है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापार को संतुलन बनाने के लिए भारत समेत कई देशों पर जवाबी टैरिफ लगाने की मंशा जाहिर की है. उनकी इस घोषणा ने व्यापार युद्ध की चिंताओं को और भी बढ़ा दिया है. ऐसे भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष योगल अमेरिकी में मौजूद है. वह एक सप्ताह के लिए अमेरिकी दौरे पर हैं. उनकी इस व्यापार वार्ता के जरिए भारत ट्रंप के टैरिफ का काट निकाला जाएगा. 

सही दिशा में जा रही है बातचीत

व्यापार वार्ता से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि संभावना है कि भारत को ट्रंप टैरिफ से राहत मिल जाए. क्योंकि दोनों देशों के बीच पॉजिटिव बातचीत जारी है. 

सूत्रों ने बताया कि वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में भारत का प्रतिनिधमंडल अमेरिका अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठके कर रहा है. 2025 के अंत तक के लिए द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण पर सहमति भी बन गई है. ऐसे में संभावना है कि भारत को टैरिफ से राहत मिल सकती है. 

पीएम मोदी और ट्र्ंप की हुई थी मुलाकात

13 फरवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुए बैठक में तय किए संयुक्त बयानों के आधार पर व्यापार मामलों को लेकर विचार किया जा रहा है.

अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने बुधवार को इस बात के भी संकते दिए हैं कि US ने कनाडा और मैक्सिको पर जो भी टैरिफ लगाया है उस पर कुछ कटौती भी कर सकती है. उनके इस बयान के बाद भारत समेत एशिया के शेयर बाजारों में राहते देखी गई.