menu-icon
India Daily

कश्मीर में वंदे भारत ट्रेन को लेकर सस्पेंस बरकरार, यात्रियों को कितना करना होगा इंतजार?

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के कारण कश्मीर घाटी के लिए वंदे भारत ट्रेन सेवा का उद्घाटन अब टल गया है. इस दुर्घटना में 18 लोगों की जान गई है, जिससे देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. नई उद्घाटन तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Vande Bharat
Courtesy: Social Media

Jammu Kashmir Railway: कश्मीर घाटी में प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन में देरी हो गई है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि फिलहाल नई तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

उद्घाटन कार्यक्रम स्थगित

आपको बता दें कि पहले आई रिपोर्टों में कहा गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 फरवरी को उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला सेक्शन के लिए वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. हालांकि, रेलवे अधिकारियों ने इसे अपुष्ट जानकारी बताया और अब यह कार्यक्रम अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है.

भारत की सबसे चुनौतीपूर्ण रेलवे परियोजना

वहीं उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) भारतीय रेलवे की सबसे महत्वाकांक्षी और तकनीकी रूप से जटिल परियोजनाओं में से एक है. इस परियोजना को पूरा करना इंजीनियरिंग के लिहाज से बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

देश का पहला केबल-स्टेड पुल

बता दें कि इस रेलवे परियोजना के तहत अंजी खड्ड पुल का निर्माण किया गया है, जो देश का पहला केबल-स्टेड पुल है. यह पुल 331 मीटर ऊंचे खंभे पर टिका हुआ है और इसे इंजीनियरिंग का चमत्कार माना जा रहा है.

रेलवे प्रशासन की ओर से नई तारीख का इंतजार

इसके अलावा, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही वंदे भारत ट्रेन सेवा की नई तारीख की घोषणा की जाएगी. यह ट्रेन कश्मीर घाटी के लिए तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का एक नया अध्याय जोड़ने वाली है.