menu-icon
India Daily

नीतीश कुमार की टिप्पणी पर बवाल, महिला आयोग ने की मांफी की मांग

नीतीश कुमार के बयान पर हंगामा मचा हुआ है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार से जनसंख्या नियंत्रण पर की गई उनकी टिप्पणी की निंदा की

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
नीतीश कुमार की टिप्पणी पर बवाल, महिला आयोग ने की मांफी की मांग

पटना: नीतीश कुमार के बयान पर हंगामा मचा हुआ है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार से जनसंख्या नियंत्रण पर की गई उनकी टिप्पणी की निंदा की, साथी उनसे मांफी मांगने के लिए कहा. महिला आयोग ने कहा कि ऐसी टिप्पणियां न केवल प्रतिगामी हैं बल्कि महिलाओं और उनकी पसंद के अधिकारों के प्रति बेहद असंवेदनशील भी हैं. बिहार के मुख्यमंत्री को इन बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए देशभर की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.'

बता दें कि मुख्यमंत्री नेजनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए महिलाओं के बीच शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए राज्य विधानसभा में एक विवरण रखा कि कैसे एक शिक्षित महिला अपने पति को संबंध बनाने से रोक सकती है.

महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बिहार के मुख्यमंत्री से स्पष्ट माफी की मांग की. उन्हों ने कहा कि इस देश की प्रत्येक महिला की ओर सेराष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में, मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तत्काल और स्पष्ट माफी की मांग करती हूं. विधानसभा में उनकी अभद्र टिप्पणी उस गरिमा और सम्मान का अपमान है जिसकी हर महिला हकदार है.

उधर बीजेपी ने नीतीश कुमार की टिप्पणी की आलोचना की है. बीजेपी ने इसे अश्लील और पितृसत्तात्मक करार दिया है. और इस्तीफे की मांग की है.