menu-icon
India Daily

देश भर में UPI पेमेंट डाउन, GPay, PhonePe से ट्रांजेक्शन में दिक्कत, एक घंटे में 23 हजार शिकायतें

देश में UPI पेमेंट सिस्टम डाउन चल रहा है. शाम करीब 7 बजे से आनलाइन पेमेंट करने में दिक्कत आ रही है. लोग पैसों का लेन-देन नहीं कर पा रह रहे हैं. 23,000 से ज्यादा यूजर्स ने शिकायतें की हैं कि पैसे ट्रांसफ नहीं हो रहे, लॉगिन में भी दिक्कत आ रही है. गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, एयरटेल मनी, एचडीएफसी, एक्सिस समेत 10 से ज्यादा बैंकों की सर्विसेस प्रभावित हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Unified Payment Interface
Courtesy: Social Media

देश में  UPI पेमेंट सिस्टम डाउन चल रहा है. शाम करीब 7 बजे से आनलाइन पेमेंट करने में  दिक्कत आ रही है. लोग पैसों का लेन-देन नहीं कर पा रह रहे हैं. 23,000 से ज्यादा यूजर्स ने शिकायतें की हैं कि पैसे ट्रांसफर नहीं हो रहे, लॉगिन में भी दिक्कत आ रही है.  गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, एयरटेल मनी, एचडीएफसी, एक्सिस समेत 10 से ज्यादा बैंकों की UPI सर्विस प्रभावित है. 

डाउनडिटेक्टर के अनुसार, शाम 7:50 बजे तक यूपीआई संबंधी 2,750 शिकायतें दर्ज की गई थीं. वेबसाइट के अनुसार गूगल पे उपयोगकर्ताओं द्वारा 296 शिकायतें की गई थीं. नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने कहा कि यूजर्स को अस्थायी तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा है. 

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने इस समस्या को स्वीकार करते हुए कहा कि यह समस्या बीच-बीच में आने वाली तकनीकी कठिनाइयों के कारण उत्पन्न हुई, जिसके परिणामस्वरूप आंशिक लेनदेन विफल हो गया. एनपीसीआई ने एक्स पर एक बयान में कहा , अब इस समस्या का समाधान कर लिया गया है और प्रणाली स्थिर हो गई है. असुविधा के लिए खेद है.

जनवरी में यूपीआई लेनदेन 16.99 अरब के पार

वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि जनवरी में यूपीआई लेनदेन 16.99 बिलियन से अधिक हो गया और इसका मूल्य 23.48 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया, जो किसी भी महीने में दर्ज की गई सबसे अधिक संख्या है. बयान में कहा गया है कि एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) भारत के डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र की आधारशिला बना हुआ है, जो देश भर में खुदरा भुगतान में 80 प्रतिशत का योगदान देता है.

वित्त वर्ष 24-25 (जनवरी, 2025 तक) में, पीपुल टू मर्चेंट (पी2एम) लेनदेन ने 62.35 प्रतिशत और पी2पी लेनदेन ने कुल यूपीआई वॉल्यूम में 37.65 प्रतिशत का योगदान दिया. दूसरी ओर, मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दिसंबर में यूपीआई लेनदेन रिकॉर्ड 16.73 बिलियन तक पहुंच गया, जो पिछले महीने की तुलना में 8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करता है.