menu-icon
India Daily

UP: विधान परिषद के लिए BJP ने घोषित किया नाम, इस नेता पर लगाया दांव

UP Vidhan Parishad By-Election: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान परिषद उपचुनाव के लिए सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा ने दारा सिंह चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया है.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
BJP

हाइलाइट्स

  • घोषी उपचुनाव में मिली थी करारी मात
  • उप मुख्यमंत्री के इस्तीफे से खाली हुई है सीट

UP Vidhan Parishad By-Election: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान परिषद उपचुनाव के लिए सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. हाल ही में घोषी उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे दारा सिंह चौहान को एक बार फिर से भाजपा ने विधान परिषद उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है.

घोषी उपचुनाव में मिली थी करारी मात

मायावती सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके दारा सिंह चौहान साल 2022 में भाजपा से अलग होकर सपा में शामिल हो गए थे. दारा को 2022 में हुए उपचुनाव में घोषी विधान सभा से जीत भी मिली थी. हालांकि उन्होंने साल 2023 में एक बार फिर भाजपा में वापसी की और जिसके बाद उनको दल-बदल कानून के तहत विधानसभा की सदस्या गवांनी पड़ी.

सदस्या जाने के बाद हुए घोषी विधान सभा उपचुनाव में सपा के सुधाकर सिंह के हाथों भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को करारी मात मिली थी. हालांकि भाजपा ने उनको विधान परिषद उपचुनाव में प्रत्याशी बनाकर एक बार फिर विश्वास जताया है. इसके साथ ही इस बात की भी चर्चा तेज हो गई है कि योगी के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे दारा को आगामी योगी सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार में जगह मिल सकती है.

उप मुख्यमंत्री के इस्तीफे से खाली हुई है सीट

पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई विधान परिषद की सीट को लेकर ये उप चुनाव हो रहा है. दरअसल दिनेश शर्मा को भाजपा ने राज्यसभा सांसद बना दिया. जिसकी वजह से उन्होंने विधान परिषद से इस्तीफा दिया था. 
आपको बता दें कि विधान परिषद की सीट को लेकर 18 जनवरी नामांकन की आखिरी तारिख है. प्रदेश में भाजपा की मजबूत स्थिति को देखते हुए ऐसा अनुमान है कि दारा सिंह चौहान निर्विरोध निर्वाचित हो सकते हैं.