menu-icon
India Daily

UP Schools Closed: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शीतलहरों का कहर, अभी बंद रहेंगे स्कूल, जानें नई तारीख

मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि यूपी के 32 जिलों के लिए सर्दी का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में कोल्ड डे की स्थिति रहेगी.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
UP Schools Closed, Cold waves, Weather Update, Uttar Pradesh Weather, UP School, UP News

हाइलाइट्स

  • यूपी के 32 जिलों के लिए रेड अलर्ट, 25 में रहेगी कोल्ड डे की स्थिति
  • आईएमडी की ओर से अगले दो दिन के लिए जारी हुआ अलर्ट

UP Schools Closed: उत्तर भारत में ठंड और शीत लहरों का प्रकोप जारी है. उत्तर प्रदेश में सर्दी से हाल बेहाल है. उधर, मौसम विभाग (IMD) की ओर से यूपी के 32 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में घने कोहरे और शीतलहर की स्थिति को देखते हुए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद समेत कई जिलों में स्कूलों को बंद करने की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. 

दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिले में ठंड के मौसम की स्थिति के कारण नर्सरी से 8वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल 16 जनवरी (मंगलवार) तक बंद किए गए हैं. हालांकि 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए कक्षाएं नियमित रूप से जारी रहेंगी. अधिकारियों के अनुसार, 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा, जो 20 जनवरी तक जारी रहेगा.

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) मनीष कुमार वर्मा की ओर से दिए गए निर्देशों के आधार पर घने कोहरे और अत्यधिक ठंड के मौसम को देखते हुए सभी स्कूल नर्सरी से 8वीं तक के लिए 16 जनवरी तक छुट्टी रखेंगे. उन्होंने कहा कि स्कूल का पूरा स्टाफ 16 जनवरी को काम पर रहेगा. आदेश का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए.

इन जिलों में प्रशासन ने जारी किया आदेश, उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई

जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से जारी आदेश के अनुसार पड़ोसी जिला गाजियाबाद में शीतलहर के कारण नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल 16 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं. आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने पर स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बस्ती के डीएम आंद्रा वामसी की ओर से जारी आदेश के अनुसार ठंड के मौसम की स्थिति के कारण जिले में 8वीं तक के छात्रों के लिए 18 जनवरी (गुरुवार) तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

यूपी के 32 जिलों के लिए रेड अलर्ट, 25 में रहेगी कोल्ड डे की स्थिति

इसी तरह का आदेश मैनपुरी जिला प्रशासन की ओर से भी जारी किया गया है. इसमें पहली से 8वीं तक के छात्रों के लिए जिले में स्कूल 16 जनवरी (मंगलवार) तक बंद रहेंगे. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि यूपी के 32 जिलों के लिए सर्दी का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में कोल्ड डे की स्थिति रहेगी.

आईएमडी की ओर से अगले दो दिन के लिए जारी हुआ अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने वेदर बुलेटिन में कहा है कि 16-17 जनवरी तक उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और दिल्ली के कई हिस्सों में और क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे और गंभीर शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है. उधर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से स्कूल खोले जाने की बात है. हालांकि दिल्ली में ठंड का भीषण प्रकोप जारी है.