Year Ender 2024 Year Ender Sports 2024

Prashant Kumar DG: न्यू इयर पर यूपी को मिला नया 'सिंघम', जानें कौन हैं प्रशांत कुमार जो होंगे नए डीजीपी

Prashant Kumar DG UP Police: तेजतर्रार पुलिस अधिकारियों में से एक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद प्रशांत कुमार उत्तर प्रदेश के अगले  पुलिस महानिदेशक होंगे. प्रशांत कुमार 1 जनवरी 2024 को अपना नया कार्यभार ग्रहण करेंगे. 

Pankaj Mishra

Prashant Kumar DG UP Police: नया साल 2024 दस्तक देने के लिए तैयार है और नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश को नया 'सिंघम' मिलने जा रहा है. अपने वर्किंग स्टाइल के कारण सिंघम के नाम से मशहूर 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार उत्तर प्रदेश के अगले डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस यानी डीजीपी होंगे. प्रशांत कुमार एक जनवरी 2024 को अपना नया पदभार ग्रहण करेंगे.

प्रशांत कुमार का प्रमोशन

फिलहाल उत्तर प्रदेश में एडीजी ला एंड आर्डर का कार्यभार संभाल रहे प्रशांत कुमार को केंद्र सरकार ने प्रमोशन देने का फैसला किया है. इनके प्रमोशन को लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की स्वीकृति से संबंधित शासनादेश भी जारी हो गया है.  

आम लोगों के बीच 'सिंघम' की छवि

मूल रूप से बिहार के सिवान जिला के हुसैनगंज प्रखंड के छाता पंचायत के हथौड़ी गांव के रहने वाले प्रशांत कुमार की गिनती तेजतर्रार पुलिस अधिकारियों में होती है और वो आम लोगों के बीच 'सिंघम' के नाम से मशहूर हैं. प्रशांत कुमार को आईपीएस के लिए चुने जाने के बाद तमिलनाडु कैडर मिला, लेकिन निजी कारणों से वो 1994 में वह उत्तर प्रदेश कैडर में चले आए थे. 

पुलिस मेडल और वीरता पुरस्कार

आईपीएस प्रशांत कुमार किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपने वर्किंग स्लाइल के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले प्रशांत कुमार अपनी बहादुरी और उत्कृष्ट कार्य के लिए तीन बार पुलिस मेडल से सम्मानित जा चुके हैं. इसके साथ ही लगातार दो बार साल 2020 और 2021 में वीरता पुरस्कार से भी नवाजे जा चुके हैं. 

सीएम योगी भी हैं फैन

अंतरराज्यीय गैंगस्टर शिव शक्ति नायडू के एनकाउंटर के लिए आईपीएस प्रशांत कुमार को वीरता पुलिस पदक प्रदान किया गया था. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक ने प्रशांत कुमार को बधाई दी थी. 

गैंगस्टर शिव शक्ति नायडू का एनकाउंटर

गैंगस्टर शिव शक्ति नायडू वही शातिर अपराधी था जिसपर एक दो नहीं कई केस दर्ज थे. लंबे समय से फरार चल रहा शिव शक्ति नायडू यूपी समेत कई राज्यों की पुलिस के लिए सिर दर्द बन चुका था. उसके खौफ का आलम यह था कि उसने साल 2015 में दिल्ली में एक कोर्ट परिसर में घुसकर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. 

अबतक 300 से ज्यादा एनकाउंटर 

उत्तर प्रदेश के नए डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस का पदभार संभालने जा रहे प्रशांत कुमार को बदमाशों का 'काल' तक कहा जाता है. एक आंकड़े के मुताबिक साल 1990 में आईपीएस बनने के बाद से अब तक 56 नहीं बल्कि 300 से भी ज्यादा एनकाउंटर को अंजाम दे चुके हैं आईपीएस प्रशांत कुमार.

सीएम योगी के सबसे भरोसेमंद अधिकारी

अपराधियों पर नकेल कसने में महारथ प्राप्त प्रशांत कुमार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे भरोसेमंद अधिकारियों में से एक माना जाता है. सीएम योगी ने उन्हें राज्य में बेखौफ अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए एडीजी पद के लिए चुना था. जिसपर प्रशांत कुमार खरे भी उतर रहे हैं. 

सिंघम टाइप मूछ के लिए भी चर्चित

अपराधियों के लिए काल माने जाने वाले प्रशांत कुमार अपनी सिंघम टाइप मूछों के लिए भी चर्चा में आ चुके हैं. इसके साथ ही प्रशांत कुमार कावड़ियों पर पुष्पवर्षा करने के कारण भी सुर्खियों में रह चुके हैं.

अयोध्या के सुरक्षा इंतजाम में जुटे हैं

फिलहाल प्रशांत कुमार अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर काफी सक्रिय हैं और लगातार केंद्रीय एजेंसियों के भी संपर्क में हैं. आपको बता दें कि अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम को लेकर यूपी पुलिस सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम करने में जुटी है. राज्य की सभी स्पेशल यूनिट भी अयोध्या में तैनात करने की योजना बना रही है.