UP Police Recruitment: यूपी पुलिस में कांस्टेबल के लिए 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है. कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए 27 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो रहे हैं. यूपी पुलिस की ओर से जारी नोटिफिकेशन के बाद ओवरएज हुए अभ्यर्थियों ने उम्र सीमा में छूट देने की मांग की है. इस मामले में आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने अब प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.
राज्यसभा सांसद और RLD चीफ जयंत चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर यूपी पुलिस भर्ती में ओवरएज हुए अभ्यर्थियों को छूट देने की बात कही है. जयंत चौधरी ने अपने पत्र में लिखा कि माननीय मुख्यमंत्री 23 दिसंबर 2023 के समाचार पत्रों में यूपी पुलिस में भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित हुआ है.
जयंत चौधरी ने कहा कि आयु सीमा में कोई छूट नहीं दी गई है. यूपी पुलिस भर्ती में सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 18 से 22 वर्ष है. प्रदेश में पिछली भर्ती 16 नवंबर 2018 को हुई थी. इस तरह इन पांच वर्षों के दौरान पुलिस में कोई भर्ती न होने के चलते प्रदेश के लाखों युवा इस आयु सीमा से बाहर जा चुके हैं.
जयंत चौधरी ने अपने पत्र में आगे लिखा कि इस तथ्य को देखते हुए इस अंतराल में भर्ती से वंचित प्रदेश के लाखों युवाओं की मौजूदा भर्ती में आयु सीमा में छूट की मांग एक दम औचित्यपूर्ण एवं न्यायसंगत है. मेरा भी ऐसा मानना है की प्रदेश के युवाओं को भर्ती में आयु सीमा में छूट प्रदान की जानी चाहिए. मैं उम्मीद करता हूं कि उपरोक्त तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए आप प्रदेश के युवाओं की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे और मौजूदा भर्ती में आयु सीमा में छूट प्रदान करेंगे.
गौरतलब है कि यूपी पुलिस में कांस्टेबल की 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. 64, 244 पदों पर भर्ती के लिए 27 दिसंबर से 16 जनवरी 2024 तक आवेदन की जा सकती है. आवेदन में संशोधन और फीस जमा करने की अंतिम तारीख 18 जनवरी 2024 तय की गई है. यूपी पुलिस कांस्टेबल की रिक्त पदों में 24102 पद अनारक्षित हैं, 6024 पद ईडब्ल्यूएस के लिए, 16264 पद ओबीसी के लिए, 12650 पद एससी के लिए, 1204 पद एसटी वर्ग के लोगों के लिए आरक्षित किए गए हैं. आपको बताते चलें, आवेदन की फीस 400 रुपए निर्धारित की गई है.