Noida में बैठकर विदेशी नागरिकों से करते थे ठगी, पुलिस ने किया फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 84 गिरफ्तार
नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा हुआ. नोएडा पुलिस ने 84 युवक युवतियों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों के पास से 20 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं.
नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा हुआ. नोएडा पुलिस ने 84 युवक युवतियों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों के पास से 20 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं. नोएडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये सभी नोएडा में बैठकर अमेरिका, अफ्रीका में लोगों को ठगते थे. एक रात की कमाई इनकी 30 लाख रुपये तक होती थी.
क्रिप्टो या गिफ्ट कार्ड्स में लेते थे पैसे
नोएडा एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने गुरुवार को बताया कि नोएडा फेज 1 थाना ने सेक्टर 6 स्थित एक कॉल सेंटर में छापा मारा था. छापेमारी में 38 महिला समेत कुल 84 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी मिलकर विदेशी नागरिकों को फोन करके ठगते थे. शक्ति बताते हैं कि ये पहले फोन करते थे फिर लोगों को कहते थे कि आपका सोशल सिक्योरिटी नंबर पर आपराधिक गतिविधियों को दर्ज किया गया है. फिर उसी से बचाने के नाम पर पैसे लेते थे.
डार्क वेब का करते थे इस्तेमाल
एडीसीपी शक्ति अवस्थी बताते हैं कि ये डार्क वेब से विदेशी लोगों के नंबर लेते थे, फिर उसे अलग अलग प्रतिबंधित एप्लिकेशन से फ़ोन करके लोगों को डराते थे. बदमाश फ़ोन पर कहते थे कि आपका अकाउंट बंद किया जा रहा है अगर आप अपने सेविंग को बचाना चाहते हैं तो क्रिप्टो या गिफ्ट कार्ड खरीद सकते हैं.
सरगना अभी भी फरार
डीसीपी नोएडा हरिश चंद्र बताते हैं कि जो भी लोग गिरफ्तार किए गए हैं, वो सब कॉल सेंटर में काम करते थे. किसी की सैलरी दस हजार रुपये प्रति माह थी तो कोई 20 हजार रुपये कमाता था. अधिकतर लोग पूर्वोत्तर राज्यों के लोग है. इस गिरोह का सरगना हर्षित और योगेश फरार है. जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. डीसीपी बताते हैं कि आरोपितों के पास से 150 कंप्यूटर,13 मोबाइल, प्रिंटर आदि बरामद किया गया है. सबको जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- NOIDA: सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलेगी बांग्लादेश की सोनिया अख्तर, वापसी को लेकर किया बड़ा एलान