UP News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के बरसाना में स्थिति विश्व प्रसिद्ध लाडली जी मंदिर में लड्डू होली के दौरान भगदड़ मच गई. हादसे में 12 से ज्यादा लोग बेहोश हो गए हैं. पुलिस और प्रशासन की टीम ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है. रविवार को यहां हर साल की तरह लड्डू होली का आयोजन कराया गया था.
ब्रज नगरी में होली का त्योहार 45 दिनों तक मनाया जाता है. इस दौरान मथुरा जिले के अलग-अलग मंदिरों में अलग-अलग तारीखों पर होली के आयोजन होते हैं. रविवार को बरसाने के लाडली जी मंदिर में लड्डू होली का आयोजन था. हालांकि प्रशासन की ओर से इस आयोजन के लिए सभी इंतजाम किए गए थे, लेकिन बेतहाशा भीड़ के आगे सारे इंतजाम धरे रह गए.
यहां सुबह से ही होली का आयोजन शुरू हो गया था. दोपहर होते-होते यहां भक्तों की संख्या बढ़ने लगी. बताया गया है कि इसी दौरान मुख्य मंदिर में भीड़ बढ़ गई और भगदड़ मच गई. भगदड़ के कारण कई भक्त गिर गए. भीड़ के कारण लोगों का दम घुटने लगा. पुलिस ने जैसे-तैसे स्थिति को काबू में किया. फंसे हुए लोगों को निकाला और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. अधिकारियों ने बताया है कि हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है.
ब्रज की होली को देखने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी भक्त आते हैं. कल शनिवार और आज रविवार को वृंदावन में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. रीजनल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बांके बिहारी मंदिर जाने वाले रास्ते पर विद्या पीठ चौहारे तक भीषण जाम रहा. पैदल चल रहे लोग भी काफी मशक्कत के बाद मंदिर तक पहुंचे.