काल बनकर आया बंदर, जान बचाने में ट्रक से जा भिड़ी कार, वहीं खत्म हो गए बैंक के तीन कर्मचारी
हादसे में एक्सिक बैंक के तीन कर्मचारियों की मौत हो गई है. यह हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बंदर, तीन बैंक कर्मचारियों की मौत की वजह बन गया है. बंदर की वजह से वे एक तेज रफ्तार से आते हुए टैंकर की चपेट में आ गए और उनकी कार उसमें घुस गई. सोमवार को हुए इस हादसे पर लोग सन्न हैं. मुरादाबाद के दामगढ़ इलाके में यह हादसा हुआ है.
घायलों में एक एक्सिस बैंक का मैनेजर भी शामिल है. एक्सिस बैंक के मैनेजर सौरभ श्रीवास्तव, कैशियर दिव्यांशु और अमित नाम के एक शख्स की मौत हुई है. एक्सिस बैंक के तीनों कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई.
कर्मचारी अपनी मंजिल पर पहुंचने वाले ही थे तभी उनकी कार एक टैंकर से भिड़ी और तत्काल दो लोगों ने दम तोड़ दिया. एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी हुआ था लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.
अचानक रोड पर एक बंदर आया और गाड़ी लड़खड़ाकर टैंकर से भिड़ गई. जैसे ही हादसा हुआ लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को कॉल किया. पुलिस ने हादसे की वजह जानने की कोशिश कर रही है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.