menu-icon
India Daily

मंत्रीजी का ये हाल तो बाकियों का क्या? राजभर बोले- मां का इलाज कराने गया था, लुट गया

O P Rajbhar Mother Death: यूपी सरकार के मंत्री और SBSP के मुखिया ओम प्रकाश राजभर की मां का निधन हो गया है. आज वाराणसी में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
O P Rajbhar
Courtesy: Social Media

घर में किसी का बीमार पड़ना और बीमारी का गंभीर होना कई बार आम परिवारों को आर्थिक रूप से तोड़ देता है. अब ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश सरकार के एक मंत्री के साथ हुआ है. योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया है कि वह अपनी मां का इलाज कराने गए और अस्पताल ने उनसे मोटी रकम ले ली. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उनसे 4 दिन में ही 4 लाख रुपये ले लिए गए और होश तक नहीं आया. आज ओम प्रकाश राजभर की मां का निधन हो गया है. इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम नेताओं ने दुख जताया है. उनका अंतिम संस्कार वाराणसी में किया जाएगा.

ओम प्रकाश राजभर ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, '22 दिन पहले मां को कुछ समस्या हुई. हम बिहार में पार्टी के कार्यक्रम में थे तो मां को एंबुलेंस से लखनऊ भिजवाया. लखनऊ में मेरे दोनों बेटे अरुण और अरविंद थे. हमने कहा कि मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा देना लेकिन वे लोग मेदांता लेकर चले गए. मेदांता अस्पताल ने 4 दिन में 4 लाख रुपये ले लिए और मां को होश तक नहीं आया.'

'अस्पताल आई तो होश में थीं मां'

राजभर ने एक प्राइवेट न्यूज चैनल से बातचीत में आरोप लगाए हैं कि उनकी मां बोलते हुए आई थीं लेकिन बाद में उन्हें होश ही नहीं आया. उन्होंने आगे कहा, 'जब मैं आ गया मिलने के लिए तो मां बेहोश पड़ी थी, बोल नहीं पा रही थीं. अब यहां ले आए तो वह होश में आ गईं और बोलने लगीं.' उन्होंने यह भी दिखाया कि मेदांता अस्पताल ने इलाज के नाम पर जमकर जांच पर जांच की और मोटी फाइल बना दी.

अब ओपी राजभर की मां जितना देवी (85) का निधन हो गया है. फेफड़े की बीमारी से जूझ रहीं जितना देवी को मेदांता के बाद KGMU में भर्ती करवाया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. आज उनकी अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा.