menu-icon
India Daily

'KFC, मैकडोनल्ड और शराब की दुकानें भी हो बंद...,'नवरात्र में मीट शॉप बंद करने की योगी सरकार के आदेश पर बोले संजय सिंह

योगी सरकार का ये आदेश उत्तर प्रदेश में नवरात्रि के दौरान धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. हालांकि, इस पर कई राजनीतिक दलों और समाजिक समूहों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. इस बीच राज्यसभा सांसद संजय सिंह जैसे नेता राज्य सरकार से और कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह
Courtesy: X@SanjayAzadSln

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा नवरात्रि के दौरान धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के आदेश पर आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस फैसले को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से और सख्त कदम उठाने की मांग की है.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिह ने कहा, “योगी आदित्यनाथ को इसमें दो और बातें जोड़नी चाहिए. जैसे शराब बेचने वाले रेस्टोरेंट्स और मांस, मुर्गा, मछली बेचने वाली दुकानें, चाहे वह केएफसी हो या मैकडोनल्ड्स, इन सबको भी बंद किया जाए.

शराब और मांस बेचने वाले रेस्टोरेंट भी बंद किए जाएं

उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में हाईवे के पास 500 मीटर के अंदर केएफसी और मैकडोनल्ड्स जैसी दुकानें खुली रहती हैं, साथ ही शराब की दुकानें भी मौजूद होती हैं. उनका कहना था, “शराब की दुकानें और मांस बेचने वाले रेस्टोरेंट्स क्यों खुले रहने चाहिए? इन्हें भी बंद करवा दिया जाना चाहिए.

योगी सरकार का आदेश: धार्मिक स्थलों के पास मांस की बिक्री पर प्रतिबंध

दरअसल, शनिवार (29 मार्च) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर नवरात्रि के दौरान धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की सूचना दी थी. इस आदेश के मुताबिक, धार्मिक स्थलों के आसपास मांस बेचना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा, राम नवमी के दिन मांस और मछली की दुकानों को बंद रखा जाएगा.

वहीं, यूपी सरकार ने ये भी साफ किया है कि धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस बेचने वाली दुकानों को लाइसेंस की शर्तों के मुताबिक ही चलने की अनुमति होगी. ऐसे में कोई भी दुकानदार खुले में मांस नहीं बेचेगा, अगर, इन शर्तों का पालन न करने पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.