नई दिल्ली : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई अब भारतीय सेना में सूबेदार मेजर बन गए है. आदित्यनाथ के छोटे भाई शैलेंद्र सिंह बिष्ट सेना के गढ़वाल रेजिमेंट में तैनात है. वह जिस पोस्ट पर पदोन्नत किए गए है वो उस रेजिमेंट की गैर-कमीशन अधिकारियों की सबसे ऊची रैंक मानी जाती है. अभी उनकी तैनाती उत्तराखंड में चीन सीमा से लगने वाले माणा में तैनात हैं.
साधारण तरीके से रहता है सीएम योगी का परिवार
सीएम योगी आदित्यनाथ के घर एक बार फिर से खुशियां आई है. उनके छोटे भाई का सेना में प्रमोशन हुआ है. सीएम योगी अपने चार भाई और तीन बहनों में दूसरे नंबर पर हैं. वहीं उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट फॉरेस्ट रेंजर के पद से रिटायर्ड हुए थे. बहुत साधारण तरीके से रहने वाले योगी के परिवार के लिए यह खुशी का पल है.
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में रहता है सीएम योगी का परिवार
सीएम योगी का घर उत्तराखंड के पौडी जिले में पड़ता है. जहां उनकी मां और उनके भाई-बहन बहुत साधारण जीवन व्यतीत करता है. वहीं आपको बता दें कि सीएम योगी अपने परिवार से बहुत ही कम मिलते हैं. कोरोना के समय अपने पिता आनंद बिष्ट की मृत्यु के दौरान भी अपने पैतृक घर नहीं जा पाएं थे. हालांकि वो कुछ दिनों बाद अपनी मां अपनी परिवार से मिलने पहुंचे थे. योगी का जन्म पौड़ी जिले के पंचूर गांव में 5 जून 1972 को हुआ था.
इसे भी पढे़ं- नौसैन्य कर्मियों को मिलेगी भारतीय पोशाक पहनने की अनुमित! सैन्य कमांडर के सम्मेलन में चर्चा संभव