UP मना रहा है 75वां स्थापना दिवस, PM मोदी, CM योगी समेत तमाम नेताओं ने प्रदेशवासियों को दी बधाई
आज उत्तर प्रदेश का 75वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस खास मौके पर सीएम योगी समेत तमाम दिग्गजों ने प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी है.
नई दिल्ली: आज उत्तर प्रदेश का 75वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस खास मौके पर सीएम योगी समेत तमाम दिग्गजों ने प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी है. CM योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट पर लिखा "मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम एवं लीलाधारी भगवान श्रीकृष्ण की चरण रज से पावन हुई भक्ति, शक्ति और संस्कृति की धरा उत्तर प्रदेश के सभी सम्मानित निवासियों को उत्तर प्रदेश दिवस की हार्दिक बधाई! आइए आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के निर्माण हेतु संकल्पित हों."
भक्ति, शक्ति और संस्कृति की धरा
जानें क्या हैं उत्तर प्रदेश का इतिहास?
वैदिक काल में राज्य को ब्रह्मऋषि देश या मध्य देश कहा जाता था. मुगल काल के दौरान इसका क्षेत्र राज्यपालों के अधीन विभाजित था. 24 जनवरी 1950 को संयुक्त प्रांत का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश कर दिया गया. देश आजाद होने के बाद से यह नाम अस्तित्व में है. 9 नवंबर 2000 को अविभाजित यूपी से अलग होकर पहाड़ी राज्य उत्तराखंड का गठन किया गया. 2017 में उत्तर प्रदेश सरकार ने हर साल 24 जनवरी को यूपी दिवस मनाने की घोषणा की. जिसके बाद से हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है. 2017 में यूपी के पूर्व राज्यपाल राम नाइक ने हर साल उत्तर प्रदेश दिवस मनाने का ऐलान किया. उसके बाद साल 2018 से उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के तीन दिवसीय समारोह में सभी सरकारी विभाग हिस्सा लेते हैं. उस समारोह में जनता की जनभागीदारी भी व्यापक स्तर पर देखने को मिलती है.