menu-icon
India Daily

UP Board Exam 2024 Timetable: 10वीं, 12वीं की डेटशीट जारी, यहां देखें तारीखें

यूपी बोर्ड क्लास 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 25 जनवरी से 1 फरवरी और 2 फरवरी से 9 फरवरी, 2024 तक दो चरणों में आयोजित की जाएगी.  ज्यादा संबंधित जानकारी के लिए छात्र यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
UP Board, UP Board Exam 2024 Timetable, UP Board Exam 2024

हाइलाइट्स

  • इस बार 55,08,206 छात्र बोर्ड परीक्षा में होंगे शामिल
  • दो पालियों में होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

UP Board Exam 2024 Timetable: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने यूपी बोर्ड एग्जाम 2024 समय सारिणी (Datesheet) जारी कर दी है. राज्य में कक्षा 10 और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होगी और 9 मार्च 2023 को खत्म होगी. यानी इस बार छात्र होली का त्योहार बिना किसी टेंशन के मनाएंगे.

दो पालियों में होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

जानकारी के मुताबिक, यूपी बोर्ड क्लास 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं सभी तारीखों पर दो पालियों में आयोजित की जाएंगी. पहली पाली सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी.

यूपीएमएसपी 10वीं बोर्ड परीक्षा पहली पाली में हिंदी व प्राथमिक हिंदी विषयों और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा सैन्य विज्ञान विषय के साथ शुरू होगी. पहले दिन दूसरी पाली में कक्षा 10 की वाणिज्य विषय की परीक्षा, जबकि कक्षा 12 की हिंदी व सामान्य हिंदी की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

इस बार 55,08,206 छात्र बोर्ड परीक्षा में होंगे शामिल

माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बताया गया है कि इस साल कुल 55,08,206 छात्रों ने 2024 अंतिम परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है, जो पिछले साल 58,84,634 से कम है. कक्षा 12वीं के लिए प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा स्कूल स्तर पर मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापकों की ओर से 5 जनवरी से 12 जनवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी.

वहीं यूपी बोर्ड क्लास 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 25 जनवरी से 1 फरवरी और 2 फरवरी से 9 फरवरी, 2024 तक दो चरणों में आयोजित की जाएगी.  ज्यादा संबंधित जानकारी के लिए छात्र यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.