समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में सब ठीक नजर नहीं आ रहा है. उन्हें लग रहा है कि बीजेपी टूट की कगार पर है और कमजोर हो रही है. बुधवार को उन्होंने कहा, 'दिन-पर-दिन कमजोर होती भाजपा में टकराव और भटकाव का दौर शुरू हो गया है. भाजपा खेमों में बंट गई है. भाजपा में एक-दूसरे को कमतर दिखाने के लिए कठपुतली का खेल खेला जा रहा है. सबकी डोरी अलग-अलग हाथों में है. भाजपा में पर्दे के पीछे की लड़ाई सरेआम हो गई है. इंजन ही नहीं अब तो डिब्बे भी आपस में टकरा रहे हैं.' क्या सच में ऐसा है, क्या ऐसी हवा बह रही है? बीजेपी के जिस नेता के रुख को सुनकर, अखिलेश यादव ने ये बयान दिया, उसी का जवाब बता रहा है कि बीजेपी अनुशासित पार्टी है और अब राज्य में सब ठीक है.
केशव प्रसाद मौर्य ने ये क्या कहा कि संगठन सरकार से बड़ा है, बड़ा था, बड़ा रहेगा, विरोधी दलों को मौका मिल गया कि सरकार और संगठन में तकरार है. खबरें चलाई गईं कि योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य के बीच अदावत शुरू हो गई है. केशव प्रसाद मौर्य को बागी नेता बताया जाने लगा. उनका अचानक भागकर दिल्ली पहुंचना, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलना, विपक्षी दलों को दांव दे गया. अखिलेश यादव ने बीजेपी को कमजोर सरकार बता दिया. केशव प्रसाद के जवाब ने काफी कुछ साफ कर दिया. उन्होंने अखिलेश यादव पर तगड़ा कटाक्ष किया.
केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसते हुए कहा, 'सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी, भाजपा की देश और प्रदेश दोनों जगह मजबूत संगठन और सरकार है. सपा का PDA धोखा है. यूपी में सपा के गुंडाराज की वापसी असंभव है. भाजपा 2027 विधानसभा चुनाव में 2017 दोहराएगी.' उन्होंने ये नहीं बताया कि 2027 का नेतृत्व कौन करेगा. सीएम योगी से ही उनके अनबन की खबरें चल रही हैं. सत्ता परिवर्तन को लेकर खबरें चलीं लेकिन यह साफ हो गया कि योगी ही मुख्यमंत्री रहेंगे. सीएम योगी के मंत्रिमंडल में बदलाव हो सकता है लेकिन मुख्यमंत्री के चहरे पर बीजेपी को कुछ सोचना ही नहीं है.
दिन-पर-दिन कमज़ोर होती भाजपा में टकराव और भटकाव का दौर शुरू हो गया है। भाजपा खेमों में बंट गयी है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 17, 2024
- भाजपा के एक नेता महोदय अपने ही शीर्ष नेतृत्व के दिए नारे को नकार रहे हैं।
- कोई मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं कि बैकफ़ुट पर जाने की ज़रूरत नहीं है, जो उछल-कूद कर रहे हैं वो बैठा… pic.twitter.com/uvQrEYTwSV
भारतीय जनता पार्टी अंदरुनी कलह की बात खारिज कर आगे बढ़ रही है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का इशारा है कि संगठन और सरकार को साथ काम करना है. 14 जुलाई को जिस बैठक से ये हंगामा शुरू हुआ, उस बैठक में जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. केशव प्रसाद मौर्य को समझा-बुझाकर भेजा गया है. राजनीतिक विश्लेषक डॉ. प्रमोद उपाध्याय बताते हैं कि सीएम योगी और केशव प्रसाद मौर्य, दोनों अपनी जगह सही हैं. कार्यकर्ताओं का सम्मान भी होना चाहिए, संगठन का सम्मान भी होना चाहिए. योगी आदित्यनाथ भी सही हैं कि आति आत्मविश्वास की वजह से बीजेपी ने चुनाव गंवाया है. अब कार्यकर्ताओं को बैकफुट पर जाने की जरूरत नहीं है, काम करें और 2027 में भी बीजेपी की ही सरकार बनेगी.
डॉ. प्रमोद बताते हैं कि बीजेपी का राजनीतिक इतिहास ऐसा है कि ये पार्टी गलतियों को सुधारने में भरोसा रखती है. बीजेपी ने हार पर अपनी रिपोर्ट भी केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दी है. 16 जुलाई को ही केशव प्रसाद मौर्य और यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी जेपी नड्डा से मिलने दिल्ली पहुंचे थे. एक दिन बाद, भूपेंद्र चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार की वजहें बताईं. अब बीजेपी ने सब भूलकर, नए रास्ते पर बढ़ने का फैसला किया है. बीजेपी का सारा फोकस, 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों पर है.
भाजपा की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में, उप्र में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 17, 2024
तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम भाजपा दूसरे दलों में करती थी, अब वही काम वो अपने दल के अंदर कर रही है, इसीलिए भाजपा अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही है।
जनता के बारे में सोचनेवाला…
डॉ. प्रमोद बताते हैं कि बीजेपी में बगावत नहीं चलती. योगी आदित्यनाथ को लेकर यह साफ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनसे शिकायत नहीं है. कई बार यह कह चुके हैं. एक रैली के दौरान उन्होंने कहा था कि मैं यूपी का सांसद हूं और योगी आदित्यनाथ मेरे सांसद हैं. यूपी का चुनाव, यूपी का चेहरा योगी आदित्यनाथ ही हैं. संतोष केशव प्रसाद मौर्य को ही करना है. पार्टी नेतृत्व ने भी केशव प्रसाद मौर्य को चुनावों पर ध्यान देने की बात कही है.
यूपी बीजेपी नेता गजेंद्र कुमार बताते हैं कि चुनाव आयोग, किसी दिन भी इन सीटों पर उपचुनावों की घोषणा कर सकता है. अच्छा ये हुआ कि तकरार सामने आ गई. समय रहते इन्हें पार्टी का शीर्ष नेतृत्व सुलझा लेगा. 10 सीटों पर उपचुनाव होना है, पार्टी की प्राथमिकता, हर हाल में चुनाव जीतने की है. कार्यकर्ताओं का एक हार से मनोबल नहीं टूटता है. योगी-मोदी अब भी उपयोगी हैं.
सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी,भाजपा की देश और प्रदेश दोनों जगह मज़बूत संगठन और सरकार है,
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) July 17, 2024
सपा का PDA धोखा है।
यूपी में सपा के गुंडाराज की वापसी असंभव है,
भाजपा 2027 विधानसभा चुनाव में 2017 दोहरायेगी।#फिर_एकबार_डबल_इंजन_सरकार
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि केंद्रीय नेतृत्व जल्द ही यूपी में अहम बैठक कर सकता है. इसमें यूपी के शीर्ष नेतृत्व से फीडबैक लिया जाएगा और केंद्रीय प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी. योगी आदित्यनाथ भी केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर सकते हैं.