नई दिल्ली. UP ATS Interrogation Seema Haider: सीमा हैदर मामले में नया मोड़ सामने आया है. सीमा पार कर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की प्रेम कहानी बीते कई दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है. इसी बीच यूपी एटीएस की टीम ने सोमवार को 10 घंटों तक पूछताछ की. अब देश की सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए सीमा मामले में कई प्रकार की जांच की जा सकती है.और उसके बच्चों के बच्चों से भी एटीएस पूछताछ कर सकती है.
यह भी पढ़ें- बिहार के इस मंदिर में भगवान श्रीराम ने की थी नीले शिवलिंग की स्थापना, जानें क्या है इसका रहस्य
हो सकता है लाईडिटेक्टर और पॉलीग्राफ टेस्ट!
सूत्रों के मुताबिक सीमा हैदर का लाईडिटेक्टर और पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराया जा सकता है. लाई डिटेक्टर मशीन की मदद से लोगों का झूठ पकड़ा जाता है. इसका इस्तेमाल जांच एजेंसिया अक्सर करती हैं. पॉलीग्राफ मशीन यह पता लगाने की कोशिश की जाती है कि व्यक्ति झूठ बोल रहा है या सच. यूपी एटीएस ने सीमा और उसके पति सचिन से सोमवार को 10 घंटे तक पूछताछ की थी.
सख्त एक्शन की तैयारी?
यूपी एटीएस को सीमा फिर से पूछताछ के लिए ले गई है. कल भी सीमा और सचिन से 10 घंटों तक पूछताछ हुई थी. यूपी एटीएस की टीम इस मामले को लेकर बेहद चौकन्ना है. सूत्रो के मुताबिक सीमा पर सख्त एक्शन लिया जा सकता है. आने वाले कुछ घंटों में यूपी एटीएस इस मामले को लेकर कुछ नया खुलासा कर सकती है.
इस मामालें में छानबीन कर रही एटीएस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सीमा प्यार की आड़ में जासूसी या किसी गलत इरादे से भारत तो नहीं आई है. सीमा के बिना वीजा भारत आने और बीते 50 दिन से रबूपुरा में रहने के बारे में गौतमबुध नगर पुलिस ने केंद्र व प्रदेश के जजों को पत्र लिखे थे, जिसके बाद जांच एजेंसिया सीमा हैदर उसके पति सचिन और उसके पिता नेत्रपाल से पूछताछ कर रही है.
IB के इनपुट पर भी जांच
पुलिस सूत्रों का दावा है की सीमा हैदर से बरामद पहचान पत्र के आलावा बाकी दस्तावेजों की भी विदेश मंत्रालय जांच कर रहा है. IB के इनपुट के बाद ही UP एटीएस ने सीमा से पूछताछ शुरू की है. एजेंसियों को ना केवल सीमा के भाई के पाकिस्तान सेना में होने बल्कि उसके चाचा के भी सेना में सूबेदार होने की जानकारी मिली है. सूत्र ये भी कह रहे हैं कि एजेंसियां सीमा के फोन से नष्ट किए गए चैट और सेटेलाइट फोन इस्तेमाल की एंगल से भी जांच और पूछताछ कर सकती है.
सचिन की बात हुई सच
7-8 महीने पहले से ही सचिन अपने दोस्तों से कहता था कि 'बहु लाऊंगा तो पाकिस्तान से ही. दुनिया देखेती रह जाएगी. आठ महीने पहले कही गई यह बात आज सच साबित हो गई है. सचिन विदेशी दुल्हन ले आया लेकिन अब वह मुसीबत में फंस गए हैं. क्योंकि उनकी दुल्हनियां सवालों के घेरे में है.
फूट-फूट कर रोई सीमा
कहा जा रहा है कि यूपी एटीएस से पूछताछ के दौरान सीमा हैदर फूट-फूट कर रोने लगी थी. सवालों के जवाब देते वक्त उसके आंसू थम नहीं रहे थे. अब सीमा हैदर के आंसूओं में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. जांच के बाद इस मामले में और भी कई परते खुलेंगी.
यह भी पढ़ें- रुद्राक्ष धारण करने वाले हो जाएं सावधान, इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो महादेव हो जाएंगे नाराज!