menu-icon
India Daily

Ayodhya Ke Ram: राम,लक्ष्मण, सीता या हनुमान नाम वाले मुफ्त में आजीवन खा सकते हैं खाना, मुस्लिम युवक की अनोखी पहल

Ayodhya Ke Ram: पांच सौ साल के लंबे इंतजार के बाद भगवान राम अयोध्या अपने जन्मस्थान आ गए हैं. इसको लेकर एक मुस्लिम युवक ने भगवान राम में अपनी आस्था दिखाते हुए एक अनोखी पहल शुरू की है.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
Ayodhya ke ram

हाइलाइट्स

  • भाईचारे का दे रहे संदेश
  • मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उठाए सवाल

आदित्य कुमार/ नोएडा: पांच सौ साल के लंबे इंतजार के बाद भगवान राम अयोध्या अपने जन्मस्थान वापस आ गए. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला आम जनता को दर्शन दे रहे हैं. मंदिर बनने की खुशी में नोएडा का एक मुस्लिम युवक जीवन भर लोगों को खाना खिलाने का प्रण लेकर सेवा कर रहा है. आखिर कौन है ये राम भक्त मुस्लिम युवक, हम आपको बताते हैं.

भाईचारे का दे रहे संदेश

राम मंदिर बनने के बाद दो पक्ष में लोग बंटे नजर आए. खास तौर से सोशल मीडिया पर मुस्लिम पक्ष के कुछ बुद्धिजीवी अनाप शनाप बयान दे रहे हैं, तो वहीं कुछ मुस्लिम युवक समाज में भाईचारे की मिशाल पेश कर रहे हैं. मूलतः यूपी के बदायू के रहने वाले मोहम्मद ओवैस नोएडा में रहते हैं और यहां पर अपना होटल चलाते हैं. जब से राम मंदिर बनकर तैयार हुआ है मोहम्मद ओवैस खुश हैं, वो बताते हैं कि हमने भगवान राम, लक्षमण, माता सीता और भगवान हनुमान के नाम वाले लोगों को आजीवन मुफ्त में खाना खिलाने का प्रण लिया है. मंदिर बनने की खुशी में अपने होटल से भगवान राम के लिए यह उपहार स्वरूप दे रहे हैं.

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उठाए सवाल

मोहम्मद ओवैस साल 2010 से सेक्टर 16 नोएडा में अपना होटल चला रहे हैं. वो कहते हैं कि मैं साल 2010 से सेक्टर 16 में रह रहा हूं. यहीं रहकर अपने परिवार का भरण पोषण करता हूं. समाज में देखता हूं कि कुछ लोगों ने जहर घोल रखा है. जिससे हिंदू मुस्लिम एकता में खतरा महसूस होता है. लेकिन हम भारत के संविधान पर चलने वाले हैं, इसलिए हर समुदाय का त्योहार मनाते हैं. मोहम्मद कहते हैं कि मैं भगवान राम को मानता हूं, इसलिए मंदिर बनने की खुशी में अपनी दुकान पर राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान नाम के भाई बहनों के लिए फ्री खाने की व्यवस्था की है. इस फैसले के बाद मेरे समाज के लोगों ने ही मेरा विरोध किया लेकिन मैंने साफ कह दिया कि मैं भगवान-अल्लाह को भी मानता हूं और राम का भी भक्त हूं.