Giriraj Singh On Nitish Kumar: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जिसके बाद बिहार की सियासत एक बार फिर गर्म हो गई है. दरअसल, गिरिराज सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार किसी भी वक्त सीएम पद से हट सकते हैं. उन्होंने आगे कहा है कि नीतीश कुमार के पास अब सिर्फ दो विकल्प ही हैं या को वह अपनी पार्टी जेडीयू का विलय करें या फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ें.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार किसी भी वक्त मुख्यमंत्री पद से हट सकते हैं. सीएम नीतीश कुमार के पास सिर्फ दो ही विकल्प हैं. पहला विकल्प है कि वह पार्टी का विलय तो वहीं, उनके पास दूसरा विकल्प यह है कि वह मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ें. गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री पद से हटने वाले हैं, यह बात 200 फीसद तय है.
जानकारी के अनुसार इन दिनों सीएम नीतीश कुमार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से नाराज चल रहे हैं. खबर यह भी है कि ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ने के लिए कहा जा सकता है.
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि इस पूरे मामले में लालू यादव मुख्य रणनीतिकार हैं. तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के लिए लालू यादव कुछ भी करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में विधानसभा अध्यक्ष आरजेडी का है इस पूरे खेल में वह भी अहम भूमिका निभाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा अध्यक्ष सदन में खेल करेंगे. नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि उनके लिए दरवाजे अब बंद हो चुके हैं.