menu-icon
India Daily

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पिता का निधन, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर एक संदेश साझा करते हुए लिखा कि डॉ. देबेंद्र प्रधान के निधन से उन्हें गहरा दुख हुआ है. उन्होंने डॉ. प्रधान को एक मेहनती और सादगी पसंद नेता के रूप में याद किया, जिन्होंने ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मजबूत करने के लिए अथक प्रयास किए.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Narendra Modi paid tribute to Debendra Pradhan

सोमवार को नई दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. देबेंद्र प्रधान का निधन हो गया. उनकी उम्र 84 वर्ष थी. डॉ. देबेंद्र प्रधान ने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में सड़क परिवहन राज्य मंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं. वे वर्तमान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पिता थे. इस दुखद मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में धर्मेंद्र प्रधान के आवास पर जाकर डॉ. देबेंद्र प्रधान को अपनी अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर एक संदेश साझा करते हुए लिखा कि डॉ. देबेंद्र प्रधान के निधन से उन्हें गहरा दुख हुआ है. उन्होंने डॉ. प्रधान को एक मेहनती और सादगी पसंद नेता के रूप में याद किया, जिन्होंने ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मजबूत करने के लिए अथक प्रयास किए.

पीएम ने यह भी उल्लेख किया कि डॉ. प्रधान का सांसद और मंत्री के रूप में योगदान उल्लेखनीय था, खासकर गरीबी उन्मूलन और सामाजिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके प्रयासों के लिए. डॉ. देबेंद्र प्रधान के निधन से न केवल उनके परिवार, बल्कि राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में भी शोक की लहर छा गई है. उनके कार्यों और समर्पण को हमेशा याद किया जाएगा.