menu-icon
India Daily

राजस्थान की सूरत बदल देगी राम जल सेतु परियोजना, 3 करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंचेगा पानी

Ran Jal Setu Link Project: राजस्थान में अक्सर जलसंकट आता रहता है और उन्हें इसका सामना करना पड़ता है. हालांकि, अब जल संकट से निपटने के लिए राजस्थान सरकार एक बड़ी पहल करने जा रही है. राज्य सरकार ने राम जल सेतु परियोजना के तहत 3.25 करोड़ लोगों को राहत पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है.

Ram Jal Setu Link Project
Courtesy: X

Ran Jal Setu Link Project: राजस्थान में अक्सर जलसंकट आता रहता है और उन्हें इसका सामना करना पड़ता है. हालांकि, अब जल संकट से निपटने के लिए राजस्थान सरकार एक बड़ी पहल करने जा रही है. राज्य सरकार ने राम जल सेतु परियोजना के तहत 3.25 करोड़ लोगों को राहत पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है. यह परियोजना 17 जिलों के लोगों के लिए वरदान साबित हो सकती है, जो दशकों से जल संकट का सामना कर रहे हैं.

राम जल सेतु परियोजना का उद्देश्य

राजस्थान सरकार की यह परियोजना राज्य के विभिन्न हिस्सों में जल संकट को हल करने के लिए एक ठोस कदम है. इस परियोजना के तहत सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि ग्रामीण और शहरी इलाकों में पानी की आपूर्ति पर्याप्त हो, और किसानों तथा पशुपालकों को कृषि और पशुपालन के लिए पर्याप्त पानी मिल सके. 

राम जल सेतु परियोजना के लाभ

यह परियोजना राजस्थान के जल संकट को खत्म करने में एक अहम भूमिका निभाएगी. इसमें 3.25 करोड़ लोगों को राहत मिलने की संभावना है, जो वर्षों से पानी की कमी से जूझ रहे हैं. इसके साथ ही किसानों और पशुपालकों के लिए पानी की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जिससे कृषि और पशुपालन क्षेत्र में सुधार होगा. 

राजनीति और राम जल सेतु परियोजना

हालांकि, इस परियोजना को लेकर राज्य में राजनीति भी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने आरोप लगाया कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने जानबूझकर इस परियोजना को रोकने की कोशिश की थी और इसे चुनावी मुद्दा बनाने का प्रयास किया था. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार ने इस सालों पुराने सपने को साकार करने के लिए कदम उठाया है और नवनेरा बैराज का निर्माण पूरा कर लिया है.

राज्य सरकार ने इस परियोजना के दायरे को भी बढ़ाया है और अब 3510 मिली सेमी से बढ़ाकर 4102 मिली सेमी पानी लेने की योजना बनाई है. विपक्ष ने इस परियोजना के नाम "राम" पर सवाल उठाए हैं, लेकिन सरकार का कहना है कि 'राम' का मतलब राजस्थान और मध्यप्रदेश से लिया गया है, न कि धार्मिक संदर्भ से.