UK के बूढ़े से वर्चुअल शादी, हर महीने मनी ऑर्डर, होटल मालिक की 25 साल की प्रेमिका के मर्डर केस में नया मोड़
Maharashtra News: महाराष्ट्र के नागपुर में 25 वर्षीय एक महिला की हत्या मामले में यूके का एंगल सामने आया है. दरअसल, महिला ने 70 साल के यूके के रहने वाले एक बूढ़े से वर्जुअल शादी की थी. लेकिन ये सब उसके प्रेमी को अच्छा नहीं लगा तो उसने जहर देकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के नागपुर में एक होटल मालिक ने कथित तौर पर 25 साल की महिला को जहर देकर मार दिया था. अब इस केस में यूके का एंगल सामने आया है. दरअसल, पुलिस ने बताया है कि इस मर्डर केस में यूके का एंगल भी सामने आया है.
नागपुर के रहने वाले 57 वर्षीयमहेश केशवराव वडसकर जिसका रामटेक टाउन में एक होटल है. वह 25 साल की प्रिया बागड़े के साथ कथित तौर पर रिलेशनशिप में था. लेकिन जब उसे पता चला कि प्रिया ने यूके के एक बूढ़े से शादी कर ली है तो उसने उसे जहर देकर मौत की नींद सुला दी. इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया है.
70 साल के बूढ़े से वर्चुअल शादी
पुलिस ने पहले बताया था कि केशवराव वडसकर और प्रिगया बागड़े रिलेशनशिप में थे. लेकिन बच्चे के गर्भपात कराने के बाद प्रिया वडसकर को ब्लैकमेल करने लगी थी. अब पुलिस ने वडसकर से पूछताछ कर बताया है कि वह प्रिया के 70 वर्षीय कथित बॉयफ्रेंड जो यूके का रहने वाला है को लेकर चिंतित था. क्योंकि प्रिया से से उसने वर्चुअल शादी की थी.
अपने 70 वर्षीय यूके के बॉयफ्रेंड से शादी करने के बाद प्रिया ने अपना नाम बदलकर प्रिया ग्लक रख लिया था. उसके प्रेमी का नाम जॉन ग्लक है. दोनों की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी.
70 साल का बूढ़ा अपनी वर्चुअल दुल्हनिया को भेजता था पैसा
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 70 वर्षीय यूके का जॉन ग्लक अपनी वर्चुअल बीवी प्रिया ग्लक को हर महीने 20 हजार रुपये भेजा करता था. जॉन रिटायर हो चुका था. वह अकेले ही रहा रहता है.
प्रेमिका को जहर देकर सुलाई मौत की नींद
जब महिला 16 अगस्त को रामटेक स्थित टर्निंग प्वाइंट होटल में वडासकर से मिलने गई तो उसने उसे जहर देकर मार डाला और शव को एक सुनसान जगह पर दफना दिया. पुलिस को होटल मालिक पर शक हुआ. उसने वडासकर पर नजर रखना शुरू किया बाद में पुलिस को जब शक हुआ तो उसने होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया.