आसमान में UFO दिखने के बाद राफेल जेट्स ने की हरकत, वायुसेना एक्टिव...देखें VIDEO
UFO Sighted in Manipur: वायुसेना की वेस्टर्न कमांड को सूचना मिली कि इंफाल एयरपोर्ट पर UFO को देखा गया है. इसके बाद वायुसेना एक्शन में आई और फिर तुरंत हाशीमारा एयरबेस से राफेल को रवाना किया गया.
UFO Sighted in Manipur: मणिपुर के इंफाल में UFO देखे जाने का मामाला सामने आया है. UFO को देखे जाने के बाद भारतीय वायुसेना ने एक्शन लेते हुए 2 राफेल जेट्स को इसका पता लगाने के लिए भेजा. वायुसेना आसमान ने दिखे यूएफओ (Unidentified Flying Objects) की खोजबीन में जुटी हुई है. ये अपनी तरह का पहला मामला है जब वायुसेना ने आसमान में UFO की संभावना को देखते हुए फाइटर जेट से सर्च ऑपरेशन लांच किया है. UFO को सबसे पहले इंफाल एयरपोर्ट से देखा गया, इसके बाद फ्लाइट के संचालन को रोक दिया गया था.
एक्शन में वायुसेना
वायुसेना की वेस्टर्न कमांड को सूचना मिली कि इंफाल एयरपोर्ट पर UFO को देखा गया है. इसके बाद वायुसेना एक्शन में आई और फिर तुरंत हाशीमारा एयरबेस से राफेल को रवाना किया गया. वायुसेना को सर्च ऑपरेशन में कोई UFO नहीं दिखा. इंफाल एयरपोर्ट पर UFO 19 नवंबर को दिखा था. इस घटना के बाद से इंफाल और आसपास अलर्ट है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पूर्वी वायु कमान ने लिखा है कि IAF ने इंफाल हवाईअड्डे से UFO के इनपुट के आधार पर अपने एयर डिफेंस रिस्पांस मैकेनिज्म को सक्रिय किया, लेकिन इसके बाद छोटी वस्तु नजर नहीं आई.
वायुसेना का सर्च ऑपरेशन
इंफाल एयरपोर्ट से UFO को देखे जाने की घटना दोपहर बाद 2.30 बजे के करीब सामने आई. सीआईएसएफ ने ये जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी जिसके बाद वायुसेना को सूचित किया गया. नागरिक विमानों की उड़ानों को रोक दिया गया. वायुसेना के राफेल जेट फाइटरों ने यूएफओ देखे जाने वाले क्षेत्र में छानबीन की. वायुसेना ने फ्रांस से मिले राफेल जेट को हाशीमारा एयरबेस पर तैनात किया है, ये एयरबेस पश्चिम बंगाल में है.
यह भी पढ़ें: Uttarakhand tunnel collapse: सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने की जंग जारी, थाईलैंड से एक्सपर्ट्स लाने की तैयारी