कुणाल कामरा के सपोर्ट में उद्धव ठाकरे, बोले- 'सच से क्यों डर रहे हैं लोग? जो गद्दार है, वो गद्दार है'
Uddhav Thackeray on Kunal Kamra: कुणाल कामरा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने 'दिल तो पागल है' के गाने की पैरोडी बनाई और एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया, जिससे शिवसेना के नेता नाराज हो गए.

Uddhav Thackeray on Kunal Kamra: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा बनाए गए पैरोडी वीडियो को लेकर विवाद तेज हो गया है. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे कामरा के समर्थन में उतर आए हैं. उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि कुणाल कामरा ने कुछ गलत कहा है. जो गद्दार है, वो गद्दार है.''
उद्धव ठाकरे का बयान
अब इस बढ़ते विवाद के बीच उद्धव ठाकरे ने खुलकर कुणाल कामरा का समर्थन किया और कहा, ''अगर कोई गद्दारी करता है, तो उसे गद्दार कहना गलत नहीं है. कुणाल ने कोई झूठ नहीं कहा. यह देश लोकतांत्रिक है और हर किसी को अपने विचार रखने का हक है.'' उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र में आलोचना की जगह होनी चाहिए और किसी के विचारों को दबाने के लिए हिंसा का सहारा लेना सही नहीं है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें बॉलीवुड फिल्म 'दिल तो पागल है' के गाने पर पैरोडी बनाई गई थी. इस पैरोडी में उन्होंने एकनाथ शिंदे पर तीखे कमेंट किए, जिससे शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता भड़क गए.
वहीं वीडियो वायरल होते ही शिंदे गुट के समर्थकों ने नाराजगी जताई और मुंबई के खार इलाके में स्थित स्टूडियो और होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ कर दी. आरोप लगाया गया कि यही वह स्थान था, जहां यह वीडियो शूट किया गया था.
कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज
इस विवाद के बीच शिंदे गुट के विधायक मुरारी पटेल ने MIDC पुलिस स्टेशन में कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. शिवसेना के नेताओं का कहना है कि यह वीडियो उकसाने वाला और आपत्तिजनक है.
Also Read
- चलती ट्रेन में महिला से हैवानियत की कोशिश, रेप से बचने के लिए लगाई छलांग, पूरा मामला जानकर उड़ जाएंगे होश
- Judge Yashwant Verma Case: दिल्ली हाई कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा से छीना न्यायिक कार्य, जांच के आदेश
- 'शादी प्राइवेसी भंग करने का लाइसेंस नहीं.. पत्नी के साथ प्राइवेट पलों का वीडियो शेयर करने पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी