menu-icon
India Daily

कुणाल कामरा के सपोर्ट में उद्धव ठाकरे, बोले- 'सच से क्यों डर रहे हैं लोग? जो गद्दार है, वो गद्दार है'

Uddhav Thackeray on Kunal Kamra: कुणाल कामरा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने 'दिल तो पागल है' के गाने की पैरोडी बनाई और एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया, जिससे शिवसेना के नेता नाराज हो गए.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Uddhav Thackeray on Kunal Kamra
Courtesy: Social Media

Uddhav Thackeray on Kunal Kamra: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा बनाए गए पैरोडी वीडियो को लेकर विवाद तेज हो गया है. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे कामरा के समर्थन में उतर आए हैं. उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि कुणाल कामरा ने कुछ गलत कहा है. जो गद्दार है, वो गद्दार है.''

उद्धव ठाकरे का बयान

अब इस बढ़ते विवाद के बीच उद्धव ठाकरे ने खुलकर कुणाल कामरा का समर्थन किया और कहा, ''अगर कोई गद्दारी करता है, तो उसे गद्दार कहना गलत नहीं है. कुणाल ने कोई झूठ नहीं कहा. यह देश लोकतांत्रिक है और हर किसी को अपने विचार रखने का हक है.'' उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र में आलोचना की जगह होनी चाहिए और किसी के विचारों को दबाने के लिए हिंसा का सहारा लेना सही नहीं है.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें बॉलीवुड फिल्म 'दिल तो पागल है' के गाने पर पैरोडी बनाई गई थी. इस पैरोडी में उन्होंने एकनाथ शिंदे पर तीखे कमेंट किए, जिससे शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता भड़क गए.

वहीं वीडियो वायरल होते ही शिंदे गुट के समर्थकों ने नाराजगी जताई और मुंबई के खार इलाके में स्थित स्टूडियो और होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ कर दी. आरोप लगाया गया कि यही वह स्थान था, जहां यह वीडियो शूट किया गया था.

कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज

इस विवाद के बीच शिंदे गुट के विधायक मुरारी पटेल ने MIDC पुलिस स्टेशन में कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. शिवसेना के नेताओं का कहना है कि यह वीडियो उकसाने वाला और आपत्तिजनक है.