menu-icon
India Daily

'वसूली गैंग है BJP, बेशर्म हो गए हैं अजित पवार', भाई के बाद अब NCP अध्यक्ष पर बरसे उद्धव ठाकरे

Uddhav Thackeray On BJP and Ajit Pawar: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उद्धव ठाकरे इन दिनों दो दिवसीय हिंगोली दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और एनसीपी अध्यक्ष अजीत पवार पर करारा हमला बोला है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Maharashtra Politics Uddhav Thackeray Nitin Gadkari Shiv Sena UBT BJP Lok Sabha Elections 2024

Uddhav Thackeray On BJP and Ajit Pawar: शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे दो दिवसीय हिंगोली दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और एनसीपी अध्यक्ष अजीत पवार पर बड़ा हमला बोला है. उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उसे जबरन वसूली करने वालों का गिरोह बताया तो वहीं शरद पवार के भतीजे और एनसीपी अध्यक्ष अजीत पवार को बेशर्म बच्चा करार दिया है.

उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उसे जबरन वसूली करने वालों की पार्टी बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी भ्रष्ट लोगों को सत्ता का दुरुपयोग करके उनके अपराधों को मिटाने का संकेत दे रही है. ठाकरे ने आगे कहा कि बीजेपी अब आधिकारिक तौर पर जबरन वसूली करने वालों का गिरोह बन गई है. वह दूसरे राजनीतिक दलों से लोगों को चुराते हैं और फिर विपक्षी दलों को तोड़ते हैं.

'कुछ लोग पार्टी तोड़ने पर गर्व महसूस करते हैं'

राजनीति दलों को तोड़ने पर बयान पर उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस पर भी तंज कसा है. फड़नवीस पर तंज कसते हुए ठाकरे ने कहा कि कुछ लोग दो पार्टियों को तोड़ने के बाद खुद पर गर्व महसूस करते हैं. उन्हें सेंधमारी का लाइसेंस दिया जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि उनका चुनाव चिह्न कमल से बदलकर हथौड़ा कर दिया जाना चाहिए.

बता दें कि रविवार को देवेंद्र फड़णवीस ने कहा था विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान उनके चुनावी पंचलाइन 'मैं वापस आऊंगा' के लिए उनका मजाक उड़ाया गया था लेकिन वह 'दो पार्टियों (शिवसेना और एनसीपी) को तोड़कर' सत्ता में वापस लौट आए.

'अजित पवार ने अपने चाचा की पार्टी तोड़ी'

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजीत पवार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अजीत पवार राकांपा से अलग होकर पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह चुरा लिए हैं. उन्होंने आगे कहा कि अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार की पार्टी को तोड़ दिया. इसके साथ ही ठाकरे ने उन्हें बेशर्म बच्चा करार दिया. ठाकरे ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते एनसीपी विभाजन पर अपनी टिप्पणी दी थी. उन्होंने उस पार्टी को नाम सहित चुरा लिया जिसकी स्थापना उनके चाचा शरद पवार ने की थी.