उद्धव ठाकरे अस्पताल में भर्ती, हार्ट में ब्लॉकेज की समस्या के कारण करनी पड़ी एंजियोप्लास्टी
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को हार्ट में ब्लॉकेज की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक दशहरा के समय से ही उन्हें सास लेने में परेशानी हो रही थी, जिसके बाद उन्हें आज सुबह 8 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. इसी बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक उनके हार्ट में ब्लॉकेज की शिकायत थी, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उद्धव ठाकरे को बेचैनी की शिकायत थी, जिसके कारण सुबह 8 बजे उन्हें रिलायंस अस्पताल में लाया गया. जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत एंजियोप्लास्टी कराने की हिदायत दी.
रिपोर्ट्स की मानें तो दशहरे के दिन रैली के दौरान ही उद्धव ठाकरे की तबीयत बिगड़ गई थी. उन्हें सीनें में दर्द की समस्या आ रही थी. हालांकि इस रैली में भी ठाकरे ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था. चुनाव की तैयारी के कारण उस दिन अस्पताल नहीं आ पाए हालांकि बाद में अस्पताल आने पर पता चला कि हार्ट में ब्लॉकेज के कारण परेशानी हो रही है.
पहले भी हो चुका एंजियोप्लास्टी
उद्धव ठाकरे 2016 में भी हार्ट की समस्या को लेकर अस्पताल में भर्ती हुए थे. उससे पहले भी उनकी दो बार एंजियोप्लास्टी हो चुकी है. उनके हार्ट की तीन आर्टरिज ब्लॉक थी, जिसकी वजह से एंजियोप्लास्टी करने की जरुरत पड़ी. रिपोर्ट्स में बताया गया था कि अगर ठाकरे सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंचते तो उन्हें हार्ट अटैक भी आ सकता था.