Udaipur Panther Attack: राजस्थान के उदयपुर में पैंथर का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब पैंथर का आतंक बढ़ता देख प्रशासन ने शूटर तैनात कर दिए हैं. आदमखोर पैंथर को शूट करने के लिए जिले के गोगुंदा में 12 शूटर तैनात किए गए हैं. इसके साथ वन विभाग पैंथर की तलाश में सर्च ऑपरेशन भी जारी कर दिया है. जिस जगह पर पैंथर ने महिला को शिकार बनाया था वहां वन विभाग ने पिंजरा लगा दिया है. पिंजरे के पास दो शूटर तैनात किए गए हैं. पिंजरे मादा पैंथर को रख दिया गया है ताकि उसे देखकर पिंजर के अंदर आ सकें.
फिलहाल वन विभाग ने फैसला किया है पैंथर को पकड़ना नहीं उन्हें मारना है. अब तक 8 लोगों को आदमखोर पैंथर शिकार बना चुका है. जानकारी के लिए बता दें 13 दिन से वन विभाग पैंथर को ढूंढ रहे हैं. लेकिन अभी तक कुछ हासिल नहीं हो पाया है. पैंथर को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. इसमें आर्मी के जवान भी शामिल हैं.