Abu Dhabi first temple: UAE में किसने देखा था मंदिर का सपना, आबूधाबी में पहले हिंदू टेंपल की पूरी कहानी, जानें PM मोदी से कनेक्शन
Abu Dhabi first temple: संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE में 14 फरवरी को भव्य हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इस्लामिक कंट्री UAE की राजधानी अबू धाबी में बनकर तैयार स्वामीनारायण मंदिर का सपना 27 साल पहले यानी 1997 में देखा गया था, जो अब पूरा होने जा रहा है.
Abu Dhabi first temple: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 14 फरवरी को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में पहले भव्य हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. कल मंदिर के उद्घाटन के बाद इसे 1 मार्च को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. आबूधाबी में तैयार भव्य हिंदू मंदिर को 27 एकड़ जमीन पर बनाया गया है.
मंदिर की वेबसाइट के मुताबिक, यूएई के आबूधाबी में भव्य मंदिर तैयार हो गया है, जिसका उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे. आबूधाबी के अलावा दुबई, शारजाह और रुवैस शहर में भी मंदिर निर्माण कार्य जारी है. यूएई के अलावा, स्वामीनारायण मंदिर मस्कट, सोहर, कुवैत और बहरीन में भी स्वामीनारायण मंदिर बनाया गया है.
स्वामीनारायण मंदिर के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी आज यानी 13 फरवरी को ‘अहलान मोदी’ नाम के कार्यक्रम में संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित करेंगे. UAE के एंबेसडर अब्दुल नासिर अल शाली ने कहा कि दुबई में आयोजित 'वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2024' में पीएम मोदी ‘गेस्ट ऑफ़ ऑनर’ के तौर पर शामिल होंगे, जहां उनका संबोधन होगा.
मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए होंगे ये सुविधाएं
विजिटर सेंटर, प्रार्थना कक्ष, लर्निंग सेंटर, बच्चों और युवाओं के लिए प्ले एरिया, गार्डन, फूड कोर्ट, बुक स्टॉल और गिफ्ट आइटम्स की शॉप मंदिर कैंपस में होंगी. भव्य हिंदू मंदिर के लिए जमीन देने के लिए स्वामीनारायण मंदिर के डायरेक्टर प्रणव देसाई ने UAE को धन्यवाद दिया है. मंदिर निर्माण में लोहे या स्टील का यूज नहीं किया गया है, बल्कि पत्थरों से इस भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है. 108 फीट ऊंचे इस मंदिर में पत्थरों पर राजस्थान और गुजरात के कारीगरों से शानदार नक्काशी कराई गई है.