menu-icon
India Daily

तेज रफ्तार BMW ने स्कूटर में मारी टक्कर, दो महिलाओं की मौत, सामने आया वीडियो

पुलिस ने बताया पुलिस ने आगे कहा कि आरोपी अपने दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में जाने की जल्दी में था और गलत दिशा में गाड़ी चलाकर जा रहा था और उसके पास केक भी था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
road accident
Courtesy: @medineshsharma

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक तेज रफ्तार BMW कार ने एक स्कूटर में टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कूटर सवार दो महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. यह पूरी घटना सड़क के किनारे एक घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना शनिवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे खजराना क्षेत्र की बताई जा रही है.

खजराना गणेश मंदिर मेले से घर लौट रही थी महिलाएं

पुलिस ने बताया कि दीक्षा जादौन (25) और लक्ष्मी तोमर (24) खजराना गणेश मंदिर मेले से घर लौट रही थीं, तभी गलत दिशा से आ रही एक BMW कार ने उनके स्कूटर को टक्कर मार दी.

सामने आया वीडियो
हादसे के वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि गलत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार स्कूटर सवार महिलाओं को टक्कर मार देती है. टक्कर लगते ही दोनों महिलाएं हवा में उछल जाती हैं. दोनों महिलाओं को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हादसे में दोनों महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गई थीं.

टक्कर मारकर भागा आरोपी ड्राइवर
टक्कर मारने के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी गजेंद्र प्रताप सिंह (28) ग्वालियर का रहने वाला है. आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 105 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है और उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस ने कहा कि आरोपी ने बताया कि उसने हाल ही में सेकेंड हेंड कार खरीदी थी और वह टास्क यूएस कंपनी में काम करता है.

दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाने की जल्दी में था
पुलिस ने बताया पुलिस ने आगे कहा कि आरोपी अपने दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में जाने की जल्दी में था और गलत दिशा में गाड़ी चलाकर जा रहा था और उसके पास केक भी था. मृतकों में से एक तोमर अपने घर में अकेली कमाने वाली थी. उसके पिता की पिछले साल मौत हो गई थी. वहीं दूसरी महिला ग्वालियर की रहने वाली थी और एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में काम करती थी.