menu-icon
India Daily

सूटकेस लेकर जा रही थी 2 महिलाएं, शक होने पर खुलवाया तो पुलिस के साथ भीड़ के उड़े होश

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां कुम्हारटुली घाट के पास दो महिलाओं के सूटकेस से लाश मिलने से हड़कंप मच गया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
two women carrying a dead body
Courtesy: x

Kolkata News: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां कुम्हारटुली घाट के पास दो महिलाओं के सूटकेस से लाश मिलने से हड़कंप मच गया. पकड़ी गई दोनों महिलाओं की पहचान फाल्गुनी घोष और उसकी मां आरती घोष के रूप में की गई है.

दरअसल, स्थानीय निवासियों को दोनों महिलाओं पर शक हुआ था, जिसके बाद दोनों महिलाओं को रोका गया और उनकी जांच की गई. पुलिस के मुताबिक, जब दोनों महिलाओं के सूटकेस को खुलवाया गया, तो ट्रॉली के अंदर से एक महिला की कटी हुई लाश मिली, जिसकी पहचान सुमिता घोष के रूप में हुई है. अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि सुमिता घोष उसकी सास थी. हालांकि, पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए गहन जांच के निर्देश दिए हैं, साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मामले को लेकर जांच में जुटी पुलिस

चश्मदीदों के मुताबिक, जब स्थानीय महिलाओं ने उन दोनों संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा, तो वे बेहद सहम गईं. इसके बाद अपनी बात को छिपाने के लिए इधर-उधर की बातें करने लगीं. जब लोगों ने उनके हाथ में पड़े सूटकेस को खोला, तो अंदर का नजारा देख वहां खड़े लोग सन्न रह गए. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने फ़ौरन कार्रवाई करते हुए दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया.

बैग के अंदर मिली सिर कटी बुजुर्ग महिला की लाश

बैग के अंदर से महिला की कटी हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई. कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर लोगों की भीड़ इकट्ठा है, जिसके बीच में एक बैग रखा हुआ है. इस बैग में कटी हुई लाश देखने के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल साफ देखा जा सकता है.