हरिद्वार जेल में हो रही थी रामलीला, सीता की खोज में निकले वानर बने दो कैदी, दीवार फांदकर फरार

जेल में निर्माण कार्य चल रहा था. इसी का फायदा इन दोनों खूंखार कैदियों ने उठाया और सीढ़ी के सहारे दीवार बांधकर फरार हो गए. इसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. दोनों कैदियों की तलाश पुलिस कर रही है.

X
Hemraj Singh Chauhan

उत्तराखंड की हरिद्वार जेल से ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. पूरे देश में इस समय दशहरा उत्सव की धूम है और जगह-जगह पर रामलीला का मंचन हो रहा है. दशहरे की मौके पर हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में रामलीला का आयोजन किया गया. यहां शुक्रवार को रामलीला के दौरान दो कैदी मौका पाकर फरार हो गए. ये दोनों कैदी वानर का रोल कर रहे थे. 

रामलीला के मंचन के दौरान जब सीता की खोज चल रही थी.तभी ये दोनों कैदी जो वानर के किरदार में थे. माता सीता की खोज करने के बहाने ये दोनों कैदी जेल की बाउंड्री फांदकर फरार हो गए. किसी को इसकी खबर नहीं लगी क्योंकि लोग रामलीला का आनंद उठा रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेल में निर्माण कार्य चल रहा था. इसी का फायदा इन दोनों खूंखार कैदियों ने उठाया और सीढ़ी के सहारे दीवार बांधकर फरार हो गए. इसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. दोनों कैदियों की तलाश पुलिस कर रही है.

हत्या और अपहरण के मामले दर्ज
जेल से भागे खूंखार कैदियों में से एक के ऊपर हत्या जबकि दूसरे के ऊपर अपहरण करने का मामला दर्ज है. जेल से फरार हुए कैदियों के नाम पंकज और राजकुमार है. पंकज रुड़की का जबकि राजकुमार उत्तर प्रदेश के गोंडा का रहन वाला है. पंकज की बात करें वो हत्या के केस में उम्र कैद की सजा काट रहा है. वहीं राजकुमार पर अपहरण के आरोप हैं और उसके खिलाफ केस चल रहा है. 

कैदियों की तलाश जारी
इस घटना के सामने आने के बाद जेल प्रशासन सवालों के घेरे में हैं. जेल की सुरक्षा व्यवस्था में हुई गंभीर चूक की चारों तरफ चर्चा है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों कैदियों की तलाश की जा रही है