नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट पर दो विमान टकराते-टकराते बचे गए. उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद दो विमान एक दूसरे के करीब आ गए. शुरुआती जांच में पता चला है कि एक विमान ने गलत दिशा में टर्न ले लिया, जिसके चलते दो विमान आमने-सामने आ गए. इंडिगो के Airbus A321 6E-2113 ने हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी. जबकि दूसरा विमान A320 6E-2206 ने रायपुर के लिए उड़ान भरी. फ्लाइट संख्या 6E-2113 को रनवे 27 से उड़ान भरने की अनुमति मिली थी.
एटीसी से विमान को 8000 फीट तक ले जाने की अनुमति मिली थी. लेकिन तभी एकाएक विमान लेफ्ट दिशा की ओर मूड गया, जो रनवे 29R का टेक-ऑफ मार्ग था. इसी समय रायपुर जाने वाले 6E-2206 को एटीसी से अनुमति मिली और इसने रनवे 29R से टेक ऑफ किया.
AAIB की जांच के मुताबिक घटना 17 नवंबर 2023 की बताई जा रही है, जब दो विमान इंडिगो विमान आपस में टकराने से बचे. राहत की बात यह रही कि दोनों विमान जैसे ही नजदीक आए कॉकपिट में ट्रैफिक अलर्ट और टक्कर की चेतावनी के अलार्म बज उठे, जिसके बाद दोनों विमान तेजी से अलग हो गए.