'क्या करोगे परमाणु बम ले जा रहा हूं', एयरपोर्ट पर यात्री ने दी धमकी, दोनों गिरफ्तार
Delhi News: दिल्ली एयरपोर्ट पर कथित तौर पर परमाणु बम ले जाने की धमकी देने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने दो यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों युवकों की पहचान गुजरात के राजकोट के रहने वाले के रूप में हुई है.
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने IGI एयरपोर्ट पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दोनों लोगों का आरोप है कि इन्होंने दावा किया था कि इनके पास परमाणु बम है. गिरफ्तार किए गए दोनों शख्स की पहचान गुजरात के राजकोट के रहने वाले जिग्नेश मालानी और कश्यप कुमार लालानी के रूप में हुई है.
पुलिस की ओर से शेयर की गई जानकारी के अनुसार दोनों शख्स ने सिक्योरिटी चेक पर सवाल उठाते हुए कहा था कि अकासा एयर की फ्लाइट में चढ़ने से पहले उनकी जांच की गई थी तो फिर जांच की क्या जरूरत है.
सिक्योरिटी चेक के दौरान क्या हुआ?
सिक्योरिटी चेक की जरूरत के सवाल पर जवाब देते हुए अकासा एयरलाइंस के स्टाफ ने कहा कि अकासा एयर फ्लाइट (DEL-AMD) के लिए सेकेंडरी लैडर प्वाइंट सिक्योरिटी (SLPC) जा रही थी. इसके बाद जांच के दौरान एक शख्स ने कहा कि जब यह पहले ही हो चुका है तो आप क्या जांच रहे हैं?. इसके जवाब में अकासा एयरलाइंस के स्टाफ ने शख्स को कहा कि सर, यह विमान और उसमें बैठे लोगों की सुरक्षा के लिए एक कर्तव्य और अतिरिक्त सुरक्षा उपाय है.
परमाणु बम ले जा रहा हूं- यात्री
एयरलाइन्स स्टाफ के इस जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए दो में से एक शख्स ने कथित तौर पर कहा कि आप क्या करोगे मैं परमाणु बम ले जा रहा हूं? इसके बाद सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यात्रियों को विमान में चढ़ने से रोक दिया गया था.
इस पूरे मामले में शिकायत और जांच के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 182 और 505(1)(बी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.