menu-icon
India Daily

Muslim Organizations Banned: 2 दिन में 3 मुस्लिम संगठनों पर लगाया बैन, जानें क्यों अमित शाह ने उठाया ये कदम

Two More Muslim Organizations Banned in Jammu Kashmir: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स पर इस बारे में जानकारी शेयर की है. साथ ही कहा कि मोदी सरकार किसी भी सूरत में आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
jammu Kashmir News, Muslim organizations ban, Jamaat-e-Islami

Two More Muslim Organizations Banned in Jammu Kashmir: केंद्र सरकार ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में संचालित मुस्लिम कॉन्फ्रेंस जम्मू एंड कश्मीर (सुमजी गुट) और मुस्लिम कॉन्फ्रेंस जम्मू एंड कश्मीर (भट गुट) को गैरकानूनी एसोसिएशन घोषित कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की है. 

अमित शाह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि आतंकवादी नेटवर्क पर बिना किसी सख्ती से प्रहार करते हुए सरकार ने मुस्लिम कॉन्फ्रेंस जम्मू और कश्मीर (सुमजी गुट) और मुस्लिम कॉन्फ्रेंस जम्मू और कश्मीर (भट गुट) को गैरकानूनी संघ घोषित कर दिया है.

शाह ने आतंकवाद को लेकर कही ये बात

उन्होंने कहा कि ये संगठन देश की संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ गतिविधियों में शामिल रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आतंकवाद को उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध है और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

जमात-ए-इस्लामी का प्रतिबंध और पांच साल बढ़ा

मंगलवार को भी केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया था. केंद्र ने मंगलवार को जमात-ए-इस्लामी, जम्मू-कश्मीर को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत प्रतिबंध को और पांच साल की अवधि के लिए बढ़ा दिया है, क्योंकि इस संगठन के आतंकवादी गुटों से करीबी संबंध हैं.

संगठन को राष्ट्र की सुरक्षा, अखंडता और संप्रभुता के खिलाफ अपनी गतिविधियों को जारी रखते हुए पाया गया है, गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में साझा किया. इस संगठन को पहली बार 28 फरवरी, 2019 को 'गैरकानूनी संघ' घोषित किया गया था.