menu-icon
India Daily

'तंबू में दो गुड़िया रखकर... कहने लगे भगवान राम', अयोध्या में रामलला को लेकर फिर से सामने आई विवादित टिप्पणी

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अध्यक्ष आलोक कुमार ने इस बयान का करारा जवाब दिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि रामलला उसी स्थान पर बनाए गए गर्भगृह में विराजमान होंगे, जहां उनका जन्म हुआ.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
KN Rajanna, Ram Mandir, Ram Temple pran pratishtha, Ayodhya Ram Mandir, KN Rajanna comments on Lord

हाइलाइट्स

  • कर्नाटर कांग्रेस के मंत्री बोले- लोगों को धोखा दे रही है भाजपा
  • कांग्रेस नेता के बयान का विहिप अध्यक्ष ने दिया करारा जवाब

Karnataka Minister KN Rajanna Controversial Remarks on Ram Lala: जहां एक ओर अयोध्या समेत पूरे देश में श्री राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर हर्षोल्लास के साथ तैयारियां चल रही हैं, वहीं दूसरी ओर राजनीति और राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. विपक्ष लगातार राम मंदिर को लेकर बयान दे रहा है. ताजा मामला कर्नाटक से सामने आया है. कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता केएन राजन्ना ने ने दावा किया है कि भाजपा भगवान राम के नाम पर लोगों को धोखा दे रही है. इतना ही नहीं, मंत्री राजन्ना ने भगवान की तुलना "तंबू में रखी दो गुड़ियों" से की है.

कांग्रेस के मंत्री बोले- लोगों को धोखा दे रही है भाजपा

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के मंत्री केएन राजन्ना ने कहा कि वहां राम मंदिर हैं, जिनका इतिहास हजारों साल पुराना है. ये पवित्र स्थान हैं. अब भाजपा चुनावों के लिए मंदिर बना रही है. भाजपा लोगों को धोखा दे रही है. मैं वहां गया था जब बाबरी मस्जिद को ध्वस्त कर दिया गया था.

इसके बाद राजन्ना ने कहा कि उन्होंने तंबू में दो गुड़िया रखी थीं और इसे भगवान राम कह रहे थे. मंत्री ने कहा कि घर पर, जब हम राम मंदिर जाते हैं, तो एक कंपन होता है जिसे कोई भी महसूस कर सकता है, लेकिन अयोध्या में मुझे कुछ भी महसूस नहीं हुआ. यह टूरिंग टॉकीज में गुड़िया की तरह था.

कांग्रेस नेता के बयान का विहिप अध्यक्ष ने दिया करारा जवाब

हालांकि बाद में राजन्ना ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने आप सभी से ऐसा इसलिए कहा क्योंकि तंबू में गुड़िया रखी हुई थीं. अभी मैंने नहीं देखा कि वहां क्या है? एक बार मैं जाऊंगा तो देखूंगा और आपको बताऊंगा कि वहां क्या है.

वहीं कर्नाटक मंत्री के बयान पर जवाब देते हुए विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा है कि ऐसे बयान कांग्रेस नेताओं के लिए हताशा और निराशा की वजह से आ रहे हैं, क्योंकि उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की ' प्राण प्रतिष्ठा ' में शामिल नहीं होने का फैसला किया है.

रामलला का गर्भगृह वहीं है, जहां उनका जन्म हुआ 

आलोक कुमार ने कहा, कोई बोल रहा है गर्भगृह वहां नहीं बनाया गया जहां कभी बाबरी मस्जिद थी. ऐसे सभी बयान निराशा और हताशा के कारण हैं. उन्होंने कहा कि जहां भगवान राम का जन्म हुआ था, यानी बीच के गुंबद के नीचे जो निशान है, वह राम जन्मभूमि है. 

रामलला वहीं गर्भगृह में विराजमान होंगे. किसी भी तरह के झूठे प्रचार से विचलित होने की जरूरत नहीं है. आलोक कुमार ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने अपने अहंकार के कारण राम मंदिर की प्रतिष्ठा के लिए वहां जाने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया गया है. विपक्ष के नेता को भी आमंत्रित किया गया है.