menu-icon
India Daily

महाराष्ट्र की मस्जिद में विस्फोट करने के मामले में दो धरे, वारदात से पहले विस्फोटक के साथ इंस्टाग्राम पर डाली थी रील

आरोपियों ने इस वारदात से पहले एक वीडियो बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर साझा किया. इस रील में एक आरोपी को एक हाथ में विस्फोटक पकड़े हुए देखा जा सकता है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Two accused arrested in connection with blast at a mosque in Maharashtras Beed area

महाराष्ट्र के बीड जिले में 29 मार्च की देर रात एक मस्जिद में जोरदार धमाका हुआ, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी. यह घटना रात करीब 2:30 बजे गेवराई तहसील के अर्धमसला गांव में हुई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों, विजय गवहाने और श्रीराम सांगड़े, को हिरासत में लिया है. प्रारंभिक जाँच में पता चला कि विस्फोट में जिलेटिन की छड़ों का इस्तेमाल किया गया, जिससे मस्जिद का आंतरिक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. सौभाग्य से, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

माइनिंग से जुड़ा है एक आरोपी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, विजय गवहाने माइनिंग के काम से जुड़ा हुआ है. उसने मस्जिद के पिछले हिस्से से प्रवेश किया और वहां जिलेटिन की छड़ें रखकर विस्फोट को अंजाम दिया. अधिकारियों का मानना है कि उसकी माइनिंग पृष्ठभूमि ने उसे विस्फोटक सामग्री तक पहुंचने में मदद की. इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी, और पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है.

इंस्टाग्राम रील ने खोली पोल
हैरानी की बात यह है कि आरोपियों ने इस वारदात से पहले एक वीडियो बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर साझा किया. इस रील में एक आरोपी को एक हाथ में विस्फोटक पकड़े हुए देखा जा सकता है. पुलिस ने इस वीडियो को अहम सबूत मानते हुए जांच शुरू की है. यह रील अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिससे लोगों में आक्रोश और सवाल उठ रहे हैं.

पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, और जांच जारी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस विस्फोट के पीछे की मंशा क्या थी.