menu-icon
India Daily

शशि थरूर और अमिताभ कांत के बीच छिड़ा ट्विटर वार, बोले कांग्रेस नेता थरूर- 'आप जो उपदेश देते है अपने बॉस...'

G20 Summit Delhi: भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत की ओर से शशि थरूर को रिएक्शन दिये जाने के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने तंज कसा है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
शशि थरूर और अमिताभ कांत के बीच छिड़ा ट्विटर वार, बोले कांग्रेस नेता थरूर- 'आप जो उपदेश देते है अपने बॉस...'

नई दिल्ली: भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत की ओर से शशि थरूर को रिएक्शन दिये जाने के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने तंज कसा है. दरअसल कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने जी-20 शिखर सम्मेलन में सर्वसम्मति से घोषणापत्र को स्वीकार किए जाने पर अमिताभ कांत की तारीफ की.

'शशि थरूर और अमिताभ कांत के बीच छिड़ा ट्विटर वार'

शशि थरूर ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि "बहुत अच्छे अमिताभ कांत! ऐसा लगता है कि जब आपने IAS बनना चुना तो IFS ने एक बहुत अच्छा राजनयिक खो दिया.'' दिल्ली घोषणा' पर सहमति पर भारत के जी20 शेरपा का कहना है, रूस, चीन के साथ बातचीत हुई, कल रात ही अंतिम मसौदा मिला. G20 में भारत के लिए गर्व का क्षण!"

कांग्रेस नेता शशि थरूर के इस पोस्ट पर अमिताभ कांत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''IAS या IFS की बात नहीं है. देश के लिए एक टीम के रूप में काम करना मायने रखता है''

अमिताभ कांत ने इस ट्टीट के बाद शशि थरूर ने ट्टीट पर रिप्लाई देके हुए लिखा कि ''सहमत हूं अमिताभ कांत. आप जो उपदेश देते हैं, अब अपने मालिकों से उसकी प्रेक्टिस कराएं''

जी-20 शिखर सम्मेलन में सर्वसम्मति से घोषणापत्र को स्वीकार

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने जी-20 शिखर सम्मेलन में सर्वसम्मति से घोषणापत्र को स्वीकार किए जाने पर अमिताभ कांत की तारीफ की. शशि थरूर ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन में रूस-यूक्रेन युद्ध पर प्रमुख मतभेदों को दूर करते हुए सर्वसम्मति से घोषणापत्र स्वीकार किए जाने के बाद भारत ने एक बड़ी जीत हासिल की है यह देश के लिए गर्व की बात है. नई दिल्ली घोषणा पत्र देश के लिए एक उपलब्धि है क्योंकि सम्मेलन से पहले किसी ने भी इसकी उम्मीद नहीं की थी.

यह भी पढ़ेें: 'मुझे उम्मीद है विदेश यात्रा पर गए कांग्रेस नेता को भी दिखेगी अच्छाई', थरूर की तारीफ पर रविशंकर प्रसाद का तंज