उत्तरकाशी सुरंग के बाहर 'बौखनाग' मंदिर में अर्नोल्ड डिक्स ने की पूजा, बताया- रेस्क्यू की सफलता का राज

डिक्स ने कहा कि एक पिता के रूप में ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं टनल में फंसे लोगों को उनके माता-पिता तक पहुंचाने में मदद कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैंने शुरुआत में कहा था कि 41 लोग क्रिसमस तक सुरक्षित घर लौट जाएंगे. क्रिसमस जल्दी आ रहा है.

Vineet Kumar

Tunnel expert Arnold Dix offers prayers Baba Bokhnaag temple: अंतरराष्ट्रीय टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स ने सिलक्यारा सुरंग से 41 मजदूरों के निकाले जाने के बाद बाबा बौखनाग मंदिर में पूजा की. उत्तरकाशी बचाव अभियान में शामिल अंतरराष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने बुधवार को कहा कि मिशन में एक चमत्कार हुआ है. बाबा बौखनाग स्थानीय देवता हैं, जिनका मंदिर सुरंग के मुहाने पर मौजूद है. 

उन्होंने कहा कि 17 दिनों तक चले लंबे ऑपरेशन के बाद सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया. उन्होंने कहा कि जब रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था, तब उन्होंने रेस्क्यू के सक्सेफुल होने के बाद बाबा बौखनाग को धन्यवाद देने का वादा किया था. अब जब रेक्स्यू सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है, वो बाबा बौखनाग के मंदिर पहुंचे. डिक्स को बुधवार को स्थानीय देवता बाबा बौखनाग के मंदिर में हाथ जोड़े देखा गया.

भूविज्ञानी, इंजीनियर और वकील भी हैं डिक्स

अर्नोल्ड डिक्स जिनेवा स्थित इंटरनेशनल टनलिंग अंडरग्राउंड स्पेस एसोसिएशन के चीफ हैं. वे भूविज्ञानी, इंजीनियर और वकील भी हैं. डिक्स ने कहा कि एक पिता के रूप में ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं टनल में फंसे लोगों को उनके माता-पिता तक पहुंचाने में मदद कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैंने शुरुआत में कहा था कि 41 लोग क्रिसमस तक सुरक्षित घर लौट जाएंगे. क्रिसमस जल्दी आ रहा है.

डिक्स ने रेक्स्यू की सफलता का राज भी बताया

रेस्क्यू की सफलता का रहस्य बताते हुए अर्नोल्ड ने कहा कि हम शांत थे और हम जानते थे कि हम क्या चाहते हैं. हमने एक टीम के रूप में काम किया. इंजीनियर्स की टीम, सेना, रेस्क्यू एजेंसियों के साथ सफल मिशन का हिस्सा बनना खुशी की बात है. उन्होंने ये भी कहा कि मिशन चुनौतीपूर्ण था. हर तरह की चुनौतियों का हमें सामना करना पड़ा, लेकिन सभी जानता थे कि हम अपने मिशन में कामयाब होंगे.

ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने भी रेस्क्यू की सफलता पर जताई खुशी

रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता की सूचना के बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने एंथनी एल्बनीज ने भी खुशी जताई. बता दें कि डिक्स भी ऑस्ट्रेलियाई निवासी हैं. एल्बनीज़ ने एक्स पर पोस्ट किया और कहा- भारतीय अधिकारियों की एक अद्भुत उपलब्धि. गर्व है कि ऑस्ट्रेलियाई प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स ने ज़मीनी स्तर पर भूमिका निभाई.

डिक्स ने पीएम एल्बनीज के एक्स पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि धन्यवाद, पीएम एल्बनीज. ये मेरा सौभाग्य है कि मैं इस टीम में शामिल हूं.