menu-icon
India Daily

MP में ट्रक और ऑटो रिक्शा की भिड़ंत, 7 की मौके पर हो गई मौत, कई घायल

MP Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह में मंगलवार की दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रक ने ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी थी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
MP Damoh News
Courtesy: Social Media

MP Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे ट्रक और ऑटो रिक्शा के बीच हुई भिड़ंत से भीषणा हादसा हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देहात थाना क्षेत्र के समन्ना गांव के आगे बांदकपुर रोड पर ट्रक ने आगे जा रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मारी. 

बताया जा रहा है कि ऑटो रिक्शा में कुल 10 लोग सवार थे. टक्कर के बाद गांव के लोगों ने ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला. इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर और एसपी श्रुतिकीर्ति सोमवंशी भी पहुंचे. इस हादसे में जान गवाने वाले 5 लोग एक ही परिवार के थे. 

नशे में था ट्रक ड्राइवर

इस दुर्घटना के बारे में दमहो के एसपी श्रुतिकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि करीब 1:30 से 2 बजे के आसपास यह घटना घटी. समन्ना गांव में यह ट्रक और ऑटो की भिडंत हुई. घायलों को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है. 

पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया है. बताया जा रहा है कि वह नशे में था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. ट्रक ड्राइवर का नाम नीरज सिंह लोधी बताया जा रहा है. उसकी  उम्र 22 साल है. गिरफ्तार करने के तुरंत बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर का मेडिकल जिला अस्पताल में मेडिकल कराया, जिसमें पाया गया कि वह नशे में ट्रक चला रहा था . ड्राइवर कुछ बोलने की हालत में नहीं था. 

मरने वालों में एक ही परिवार के 5 लोग

इस हादसे में जान गवाने वाले 5 लोग दमोह शहर के शोभा नगर के रहने वाले थे. ऑटो रिक्शा से वो बांदकपुर दर्शन करने जा रहे थे. मरने वाले में साक्षी पुत्री राजेश गुप्ता, हीरालाल गुप्ता, राकेश गुप्ता पुत्र रामचरण गुप्ता, आलोक गुप्ता महेश गुप्ता, अजय गुप्ता अभय गुप्ता एवं शिव गुप्ता शामिल हैं.