पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने नजदीक से दागी गोली

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता सत्यन चौधरी की रविवार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना पश्चिम बंगाल के बहरामपुर की है.

Imran Khan claims

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता सत्यन चौधरी की रविवार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना पश्चिम बंगाल के बहरामपुर की है. जानकारी के मुताबिक कुछ लोग बाइक पर आए और नजदीक से टीएमसी नेता को गोली मार दी. इस घटना के बाद सत्यन चौधरी को मुर्शिदाबाद ले जाया गया. लेकिन वहां पहु.चने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

एक स्थानीय टीएमसी नेता के अनुसार, कुछ लोग बाइक पर आए और चौधरी पर करीब से गोलियां चला दीं. हाल ही में सत्येन की सत्ताधारी पार्टी से दूरियां काफी बढ़ गई थीं. रविवार दोपहर बदमाशों ने कथित तौर पर नजदीक से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. 

घटना के बाद पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक चौधरी पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के करीबी हुआ करते थे.

India Daily